10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उषा मार्टिन में ड्राइवर व खलासी के लिए हेल्थ व प्रशिक्षण शिविर

रांची : उषा मार्टिन, पेट्रोलियम मंत्रालय, मोक्ष मैनेजमेंट सर्विसेज एवं मेगमा फाइंनास के संयुक्त तत्वावधान में ड्राइवर एवं खलासी के लिए तीन दिवसीय हेल्थ एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. उषा मार्टिन के परिसर में 108 से अधिक ड्राइवर एवं खलासियों को बेहतर ड्राइविंग, ईंधन बचत एवं स्वस्थ रहने के तरीके बताये गये. कार्यक्रम […]

रांची : उषा मार्टिन, पेट्रोलियम मंत्रालय, मोक्ष मैनेजमेंट सर्विसेज एवं मेगमा फाइंनास के संयुक्त तत्वावधान में ड्राइवर एवं खलासी के लिए तीन दिवसीय हेल्थ एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. उषा मार्टिन के परिसर में 108 से अधिक ड्राइवर एवं खलासियों को बेहतर ड्राइविंग, ईंधन बचत एवं स्वस्थ रहने के तरीके बताये गये. कार्यक्रम में कारखाने के सुरक्षा अधिकारी दिपेंद्र कुमार ने कहा कि कारखाने के अंदर भी ड्राइवर एवं खलासी को सुरक्षा मानकों का पालन करना चाहिए.
पैदल पथ पर गाड़ी चलाने से बचें. रात के समय भी तय सीमा के तहत ही गाड़ी की स्पीड रखें. बाहर से आनेवाले ड्राइवर एवं खलासी को कारखाने के नियम, सुरक्षा मानकों एवं व्यवस्था को पालन करना चाहिए. मौके पर प्रशिक्षक आशुतोष राय ड्राइवर एवं खलासी को सुरक्षा से गाड़ी चलाने का तरीके, नियम एवं उसके रखरखाव के बारे में जानकारी दी. इसके लिए वीडियो के माध्यम से उन गलतियों को दर्शाया गया, जो प्राय: गाड़ी चलाने के दौरान की जाती है. उन्होंने बताया कि गाड़ी चलाने के साथ ही बेहतर तरीके से ईंधन का उपयोग एवं बचत किया जा सकता है.

इसके लिए गाड़ी का समय पर समुचित मरम्मत की जानी चाहिए. इस प्रशिक्षण के अलावा ड्राइवर एवं खलासी के लिए अलग से हेल्थ कैंप आयोजित किया गया, जिसमें 60 लोगों का उपचार हुआ. डॉ एमएस आलम ने लोगों को आंख एवं त्वचा को सुरक्षित रखने के उपायों के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन उषा मार्टिन की ओर से सीएसआर हेड डॉ मयंक मुरारी, सिक्यूरिटी प्रमुख सीएम दास तथा मोक्ष संस्था की ओर से चंद्रशेखर दास व उनकी टीम ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें