Advertisement
राज्य में कंपनी राज जैसी स्थिति : बाबूलाल
अनिश्चितकालीन सत्याग्रह के तीसरे दिन गाय घाट पहुंचे जेवीएम सुप्रीमो कोई नहीं उठा सकता मुझे अनशन से : प्रदीप यादव रांची/गोड्डा : अडाणी पावर प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण का विरोध जताने के लिए पोड़ैयाहाट के गायघाट मौजा में विधायक प्रदीप यादव तीसरे दिन भी अनशन पर जमे रहे. मंगलवार को जेवीएम सुप्रीमाे बाबूलाल मरांडी […]
अनिश्चितकालीन सत्याग्रह के तीसरे दिन गाय घाट पहुंचे जेवीएम सुप्रीमो
कोई नहीं उठा सकता मुझे अनशन से : प्रदीप यादव
रांची/गोड्डा : अडाणी पावर प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण का विरोध जताने के लिए पोड़ैयाहाट के गायघाट मौजा में विधायक प्रदीप यादव तीसरे दिन भी अनशन पर जमे रहे. मंगलवार को जेवीएम सुप्रीमाे बाबूलाल मरांडी भी अनशन स्थल पहुंचे और लोगों को संबोधित किया.
श्री मरांडी ने कहा कि कंपनी लगाने के लिए जिस तरह जिला प्रशासन, सरकार व अडाणी कंपनी ने झूठ का सहारा लिया है, यह पहले से ही जांच का विषय रहा है. जमीन नहीं देने वाले रैयतों का फर्जी हस्ताक्षर कर सरकार ने गलत काम किया है. जमीन यहां के लोगों की ली जा रही है, पावर प्लांट यहां लगेगा और बिजली बांग्लादेश को बेची जायेगी. चाहे कितनी भी लड़ाई लड़नी पड़े यहां कंपनी नहीं लगने देंगे. श्री मरांडी ने कहा कि 20 अप्रैल को राजभवन के सामने धरना देंगे और अडाणी कंपनी द्वारा किये गये फर्जीवाड़ा व जनता के विरुद्ध जमीन अधिग्रहण करने तथा अब तक की सभी गतिविधियों की जांच की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण सत्याग्रह को जिला प्रशासन भड़काना चाहती है और बार-बार जमीन नापी व अन्य कार्य करके चुनौती दे रही है.
अपने संबोधन में प्रदीप यादव ने चुनौती देते हुए कहा कि अनशन से मुझे कोई नहीं उठा सकता है. ऊपर वाला ही चाहे तो कोई बात नहीं. जिला प्रशासन ने जिस तरह से जमीन के लिए आंसू गैस, गोली, बम व डंडे का इस्तेमाल कर लोगों को खदेड़ने का काम किया है. इन सारी घटनाओं की जांच अवश्य होनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement