Advertisement
एसयूसीआइ ने किया राजभवन मार्च
रांची : सीएनटी, होल्डिंग टैक्स, छात्रवृत्ति में वृद्धि सहित कई मुद्दों को लेकर एसयूसीआइ ने मंगलवार को राजभवन मार्च किया. सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता जयपाल सिंह स्टेडियम से चल कर राजभवन तक पहुंचे. इस मौके पर राज्य कमेटी के सदस्य सीताराम टुडू ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन कॉरपोरेट पूंजीवादियों के कारण हुई […]
रांची : सीएनटी, होल्डिंग टैक्स, छात्रवृत्ति में वृद्धि सहित कई मुद्दों को लेकर एसयूसीआइ ने मंगलवार को राजभवन मार्च किया. सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता जयपाल सिंह स्टेडियम से चल कर राजभवन तक पहुंचे. इस मौके पर राज्य कमेटी के सदस्य सीताराम टुडू ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन कॉरपोरेट पूंजीवादियों के कारण हुई है. इस तरह के कदम उठाये जाने से राज्य के शिक्षाविद, बुद्धिजीवी, किसान, आदिवासी नाराज हैं.
इस मुद्दे से किसी से सलाह तक नहीं ली गयी. इससे झारखंड के अादिवासियों का नुकसान होगा. वक्ताओं ने कहा कि अब तक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिली है. जिनको 50 हजार छात्रवृत्ति मिलती थी, उनका 15 हजार कर दिया गया है. होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी कर सरकार ने आम लोगों के पॉकेट में डाका डाला है. मौके पर सिद्धेश्वर सिंह, केपी सिंह, विमल दास, आरएस शर्मा, रामाकांत महतो, केया डे, सुमित राम आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement