रांची: पासपोर्ट सेवा केंद्र ने राजधानी में अपने स्थापना के एक वर्ष में 37 हजार से अधिक पासपोर्ट जारी किये हैं. पासपोर्ट अधिकारी सनातन ने बताया कि ऑनलाइन सेवा शुरू होने से ही इतने पासपोर्ट जारी किये जा सके हैं. एक महीने में अपाइंटमेंट स्लॉटस 6000 से बढ़ कर 9500 हो गया है. निवेदन पत्रों की प्रक्रिया एक माह में 2700 से 5300 हो गयी.
झारखंड के सभी जिलों में भी ऑनलाइन पुलिस मापदंड सफलता से काम कर रहा है. पिछले चार महीने में सत्यापन पूरा करने में आठ प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है. श्री सनातन ने कहा कि पासपोर्ट सेवा केंद्र में आनेवाले लोगों को वातानुकूलित माहौल मुहैया कराया जाता है. प्रतीक्षा कक्ष में नियमित घोषणाएं, पीएसके के निवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया के बारे में लोगों को निर्देश दिया जाता है, ताकि कोई असुविधा न हो.
कई वर्गो के लिए विशेष व्यवस्था
पासपोर्ट सेवा केंद्र में कई वर्गो के आवेदकों को पहले से निश्चित समय लेने की आवश्यकता नहीं है. वे अपने आवेदन जमा करने के लिए सीधे पीएसके में आ सकते हैं. ये वर्ग हैं विकलांग, वरिष्ठ नागरिक, केंद्र और राज्य के सरकारी कर्मचारी और आश्रित.
आपातकालीन मामलों में निर्धारित समय लेने के लिए सीधे क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है. पासपोर्ट अधिकारी सनातन ने कहा कि बड़े-बड़े शैक्षणिक संस्थान जैसे एक्सएलआरआई, आइआइएम आदि के 200 छात्र अगर एक साथ पासपोर्ट के लिए आवेदन करते हैं, तो पासपोर्ट सेवा केंद्र अवकाश के दिन भी कार्य कर पासपोर्ट निर्गत करेगा.