11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुली जगह जरूरी, ताकि शहर सांस ले सके

आरआरडीए और समाहरणालय के बीच में बनेगा नगर निगम भवन रांची : कचहरी रोड स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम से लेकर आरआरडीए भवन तक तीन नये भवन बनने जा रहे हैं. जयपाल सिंह स्टेडियम के एक छोर पर वेंडर्स मार्केट बन रहा है. इसके ठीक सामने ओल्ड टाउन हॉल परिसर में रवींद्र भवन बन रहा है. […]

आरआरडीए और समाहरणालय के बीच में बनेगा नगर निगम भवन
रांची : कचहरी रोड स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम से लेकर आरआरडीए भवन तक तीन नये भवन बनने जा रहे हैं. जयपाल सिंह स्टेडियम के एक छोर पर वेंडर्स मार्केट बन रहा है. इसके ठीक सामने ओल्ड टाउन हॉल परिसर में रवींद्र भवन बन रहा है. वहीं आरआरडीए भवन के ठीक बगल में बारी पार्क मैदान था, जहां अब समाहरणालय भवन का कुछ हिस्सा है और शेष हिस्से में नगर निगम का भवन बन रहा है.
कचहरी परिसर में तीन-तीन भवनों के निर्माण को लेकर कुछ समाजसेवियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. इनका कहना है कि शहर में खुली जगह होनी चाहिए, ताकि शहर सांस ले सके. केवल कंक्रीट की इमारत बना देने से कुछ नहीं होगा. इससे यहां ट्रैफिक लोड भी बढ़ेगा. शहर में पहले से ही ट्रैफिक की काफी समस्या है़ अब यहां इन तीनों भवनों के बनने से हर दिन ट्रैफिक की समस्या बनी रहेगी. कलाकार यहां आकर नाहक ही परेशान होंगे़ बेहतर होता कि इन तीनों भवनों को नयी रांची में बनाया जाता.
जयपाल सिंह स्टेडियम के एक छोर पर रांची नगर निगम फुटपाथ दुकानदारों के लिए वेंडर्स मार्केट बना रहा है. 48 करोड़ की लागत से यहां पांच मंजिला भवन बन रहा है. यहां 700 से अधिक फुटपाथ दुकानदारों को दुकानें आवंटित की जायेंगी. भवन के नीचे दो मंजिला बेसमेंट होगा, जहां पार्किंग की सुविधा होगी. भवन में मीटिंग हॉल, कांफ्रेंस हॉल, पेयजल, शौचालय की भी व्यवस्था होगी. लगभग दो एकड़ में इसका निर्माण किया जा रहा है. इस भवन में कचहरी से लेकर सर्जना चौक तक सड़क किनारे फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को दुकानें आवंटित की जायेंगी, ताकि मेन रोड को जाम मुक्त किया जा सके. नगर निगम द्वारा बताया गया कि जयपाल सिंह स्टेडियम के स्वरूप में बदलाव नहीं होगा. स्टेडियम को और बेहतर कर खेल के मैदान के रूप में विकसित किया जायेगा, ताकि खिलाड़ी यहां प्रैक्टिस कर सकें.
शहर की हृदय स्थली में स्थित टाउन हॉल की जगह पर रवींद्र भवन का निर्माण नगर विकास की कंपनी जुडको द्वारा कराया जा रहा है. रवींद्र भवन के निर्माण पर 152 करोड़ खर्च होंगे. रवींद्र भवन का निर्माण पुराने टाउन हॉल को तोड़ कर किया जा रहा है. एक लाख 24 हजार 190 वर्गमीटर में यह भवन बनने जा रहा है. यह जी प्लस थ्री भवन होगा. इसमें 1500 सीट का एक कन्वेंशन हॉल होगा. इसे पांच-पांच सौ में डिवाइड कर छोटे हॉल में परिणत करने की भी सुविधा होगी. 1500 सीट का एक अॉडिटोरियम भी बनाया जा रहा है. इसके अलावा मीटिंग रूम, लैंडस्केप प्लाजा व कियोस्क भी बनेंगे. यहां मल्टी लेवल पार्किंग भी हाेगी. जहां 400 बड़े व छोटे वाहन एक साथ खड़े किये जायेंगे. पूरे भवन में साउंड लाइट व एसी का प्रबंध रहेगा. भवन के प्रवेश द्वार पर बनने वाली विशाल स्टील ट्री आकर्षण का केंद्र होगी. जो पूरी छत को कवर करेगा.
रांची नगर निगम के नये भवन का निर्माण आरअारडीए भवन के बगल में किया जायेगा. 34.48 करोड़ की लागत से इस भवन का निर्माण होगा. रांची नगर निगम भवन में दो तल्ले में पार्किंग की व्यवस्था होगी. साथ ही आमलोगों के कामकाज ग्राउंड फ्लोर पर कराने के लिए अलग-अलग कियोस्क बनाये जा रहे हैं. निगम बोर्ड की बैठक के लिए अलग हॉल का निर्माण होगा. कुल जी प्लस सिक्स भवन बनेगा. इसमें दो भवन जुड़े होंगे. मेयर से लेकर विभिन्न पदाधिकारियों के अलग-अलग चेंबर होंगे. निगम भवन में आम लोगों के लिए एक स्वागत कक्ष भी बनेगा, जहां पेयजल की भी सुविधा होगी. लोग जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, पेयजल कनेक्शन, होल्डिंग, नक्शा आवेदन, पानी टैंकर, सफाई आदि की समस्या को लेकर रोजाना नगर निगम में आते हैं. पर उन्हें बैठने तक की जगह नहीं मिलती. नये भवन में वेटिंग हॉल भी होगा, जहां एक साथ करीब 200 लोग बैठ सकते हैं.
जयपाल सिंह स्टेडियम और बारी पार्क को बचाने के लिए आंदोलन कर रहे चेंबर के पूर्व अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि शहर के बीचोंबीच कंक्रीट का जंगल बसाया जा रहा है. ऐसे में शहर सांस कहां से लेगा. मैं भी चाहता हूं कि रवींद्र भवन बने. बेहतर होगा कि इसे नयी रांची में बनाया जाये. बीच शहर में होने पर कला प्रेमी नाहक ही परेशान होंगे. ट्रैफिक समस्या बढ़ेगी. पार्किंग का स्पेस कम है. जयपाल सिंह स्टेडियम को खेल का मैदान ही रहने देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बारी पार्क और टाउन हॉल परिसर में अंडरग्राउंड पार्किंग बना कर ऊपरी हिस्से को ग्रीन एरिया ही रहने देना चाहिए. वहां एक सुंदर हरा-भरा पार्क बनना चाहिए. इससे शहर खुला-खुला लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें