10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभी कई मौके हैं सेना में

रांची: रविवार को प्रभात खबर कार्यालय में ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया. विशेषज्ञ के रूप में संत जेवियर्स कॉलेज के व्याख्याता प्रो बीके सिन्हा एवं 20 एसएसबी भोपाल के पूर्व मनोवैज्ञानिक कर्नल आरए प्रसाद ने पाठकों को क्रमश: 10वीं-12वीं के बाद विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर के अलावा सेना में कैरियर की संभावना के […]

रांची: रविवार को प्रभात खबर कार्यालय में ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया. विशेषज्ञ के रूप में संत जेवियर्स कॉलेज के व्याख्याता प्रो बीके सिन्हा एवं 20 एसएसबी भोपाल के पूर्व मनोवैज्ञानिक कर्नल आरए प्रसाद ने पाठकों को क्रमश: 10वीं-12वीं के बाद विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर के अलावा सेना में कैरियर की संभावना के विषय में जानकारी दी.

सेना में कैरियर के विभिन्न विकल्पों के विषय में कर्नल आरए प्रसाद ने बताया कि अभी हाल में सेना में विभिन्न स्तरों पर अवसर मौजूद हैं. ये अवसर 12वीं व स्नातक स्तर पर हैं. 12वीं के बाद एनडीए के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन करना है.

एनडीए के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख तीन जून 2013 है. इसके अलावा स्नातक स्तर पर सीडीएस के लिए भी आवेदन करने की सूचना जारी कर दी गयी है. इसके लिए भी आवेदन ऑनलाइन है, जिसकी अंतिम तारीख 24 जून 2013 है. वैसे छात्र, जिन्होंने 12वीं पीसीएम ग्रुप से 70 फीसदी अंकों से पास किया है, वे भी आर्मी इंजीनियरिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यहां अभ्यर्थियों का चयन उनके प्राप्तांक और एसएसबी साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा. आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जून 2013 है. कैरियर चयन से संबंधित विभिन्न सवालों में ज्योति, रामगढ़ के सवाल का जवाब देते हुए प्रो सिन्हा ने बताया कि 12वीं कॉमर्स से पास करने के बाद अकाउंट में स्नातक किया जा सकता है. बेहतरीन विकल्पों में स्नातक के बाद एमबीए भी है. सीए, सीएस, आइसीए जैसे क्षेत्र भी अच्छे विकल्प हैं. इस क्षेत्रों में रोजगार की अपार संभावनाएं मौजूद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें