29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर सीट से झामुमो के कई दावेदार

रांची: जमशेदपुर सीट को लेकर झामुमो में अब भी ऊहापोह की स्थिति है. सविता महतो के इनकार के बाद झामुमो की माथापच्ची बढ़ गयी है. सोमवार को भी दिनभर बैठक चली. ओड़िशा के मुद्दे पर भी बात हुई. झारखंड में जमशेदपुर को लेकर कुछ तय नहीं हो पा रहा है. पार्टी ने दुमका से शिबू […]

रांची: जमशेदपुर सीट को लेकर झामुमो में अब भी ऊहापोह की स्थिति है. सविता महतो के इनकार के बाद झामुमो की माथापच्ची बढ़ गयी है. सोमवार को भी दिनभर बैठक चली. ओड़िशा के मुद्दे पर भी बात हुई. झारखंड में जमशेदपुर को लेकर कुछ तय नहीं हो पा रहा है. पार्टी ने दुमका से शिबू सोरेन, राजमहल से विजय हांसदा, गिरिडीह से जगरनाथ महतो के नाम पर लगभग सहमति दी है, पर जिच है तो जमशेदपुर को ही लेकर.

सविता महतो का इनकार
आरंभ में पार्टी चाहती थी कि स्व सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो जमशेदपुर लोकसभा का चुनाव लड़े. पार्टी महसूस कर रही थी कि श्रीमती महतो को सुधीर महतो के निधन के बाद जनसमर्थन मिल सकता है. सविता महतो को अभी मार्केटिंग बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को स्वयं उनसे बात की, पर वह राज्यसभा ही जाना चाहती हैं.

चंपई सोरेन का भी संसदीय चुनाव लड़ने पर जोर
पार्टी सूत्रों की मानें, तो चंपई सोरेन अभी प्रबल दावेदार हैं. वह मंत्री भी हैं. अब वह अपने पुत्र बाबूलाल सोरेन को राजनीति के मैदान में उतारना चाहते हैं. उनके पुत्र पोटका विधानसभा क्षेत्र में मेहनत भी कर रहे हैं. चंपई की इच्छा है कि वह खुद लोकसभा चुनाव लड़े और पुत्र को बाद में सरायकेला विधानसभा से चुनाव लड़ायें. पर पार्टी के सामने संकट यह है कि जमशेदपुर जेनरल सीट है.

कुर्मी मतदाता समेत शहरी मतदाताओं का वहां दबदबा है. पार्टी पहले यह प्रयास कर रही है कि कोई कुर्मी उम्मीदवार मिल जाय तो बेहतर होगा. चर्चा है कि आजसू से चुनाव लड़ चुके आस्तिक महतो व भाजपा के साधु महतो पर भी पार्टी की निगाह है. विद्युतवरण महतो पर भी बात हुई है, पर वह इनकार कर चुके हैं. पार्टी मोहनलाल कर्मकार व रमेश हांसदा पर भी विचार कर रही है. वहीं एक पूर्व अधिकारी के भी संपर्क में होने की चर्चा है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि देर रात तक हर हाल में जमशेदपुर का हल निकल जायेगा. कारण है कि 11 मार्च को शिबू सोरेन प्रत्याशी की घोषणा करेंगे. फिलहाल जमशेदपुर पर सस्पेंस जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें