उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चूंकि, बच्चे छुट्टी के समय भी पढ़ाई करते हैं, ऐसे में लाइब्रेरी का बंद रहना ठीक नहीं है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लाइब्रेरी 24 घंटे खुली रखें, ताकि बच्चे लाइब्रेरी में आकर पढ़ाई कर सकें. उन्होंने कहा कि कांफ्रेंस रूम को भी दुरुस्त किया जायेगा. इधर, प्रभारी कुलपति श्री चौधरी ने बताया कि विवि के विकास के लिए सभी विभागों से सहयोग मांगा जायेगा. इसको लेकर जल्द ही सभी काे पत्र भी लिखा जायेगा.
Advertisement
न्यायाधीश पहुंचे लॉ विवि छात्रावासों का लिया जायजा
रांची: उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अपरेश कुमार शुक्रवार को लॉ विवि पहुंचे. वहां पहुंच कर सबसे पहले विद्यार्थियों के छात्रावासों का जायजा लिया. मेस को भी देखा. इस दौरान प्रभारी कुलपति गौतम चौधरी ने न्यायाधीश अपरेश कुमार को विवि से जुड़े सारे मामलों काे विस्तार से बताया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चूंकि, बच्चे […]
रांची: उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अपरेश कुमार शुक्रवार को लॉ विवि पहुंचे. वहां पहुंच कर सबसे पहले विद्यार्थियों के छात्रावासों का जायजा लिया. मेस को भी देखा. इस दौरान प्रभारी कुलपति गौतम चौधरी ने न्यायाधीश अपरेश कुमार को विवि से जुड़े सारे मामलों काे विस्तार से बताया.
एकाउंट्स ऑडिट रिपोर्ट कुलपति को सौंपी गयी: वर्ष 2010 से 2016 तक के एकाउंट्स की ऑडिट रिपोर्ट शुक्रवार को प्रभारी कुलपति को सौंप दी गयी. श्री चौधरी ने कहा था कि एकाउंट्स की ऑडिट की जांच करायी जायेगी. उसके आलोक में अधिकारियों ने ऑडिट से जुड़ी सारी फाइलें कुलपति को सौंप दी है.
एमआरएस मूर्ति को सहायक रजिस्ट्रार का प्रभार: एमआरएस मूर्ति को लॉ विवि का सहायक रजिस्ट्रार(प्रभारी) बनाया गया है. इस संबंध में कुलपति की ओर से पत्र भी जारी कर दिया गया है.
आज से नियमित चलेंगी कक्षाएं: चार दिनों की गहमागहमी के बाद 15 अप्रैल से नियमित कक्षाएं चलेंगी. मूलभूत सुविधाओं को लेकर पिछले 10 अप्रैल से लॉ विवि के विद्यार्थी आंदोलनरत थे.
विधायक निधि से बनेगी सड़क: विधायक निधि से विवि की सड़क का निर्माण कराया जायेगा. इसकी घोषणा कांके विधायक जीतू चरण राम ने विद्यार्थियों के साथ हुई वार्ता के दौरान की. उन्होंने आश्वस्त किया कि एक साल के अंदर सड़कें दुरुस्त हो जायेंगी.
फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन: लॉ विवि में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन कर दिया गया है. यह कमेटी बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा गठित की गयी है.
अन्य राज्यों के लॉ विवि का तुलनात्मक अध्ययन दें : न्यायाधीश अपरेश कुमार ने विद्यार्थियों से अन्य राज्यों के लॉ विवि का तुलनात्मक अध्ययन सौंपने काे कहा गया है. विद्यार्थियों ने बताया कि जल्द ही रिपोर्ट सौंप दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement