रांची: आप अगर रांची नगर निगम क्षेत्र में रहते हैं और आपके पास खुद का पक्का मकान नहीं है, तो आप नगर निगम में आवास के लिए आवेदन दे सकते हैं.आवास की चाहत रखने वालों को रांची नगर निगम आवास बना कर उपलब्ध करायेगा. नगर निगम सभागार में गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास योजना पर आयोजित कार्यशाला में उक्त बातें सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने कही.
Advertisement
नगर निगम: प्रधानमंत्री आवास योजना पर हुई कार्यशाला में दी गयी जानकारी, मकान नहीं है, तो निगम में दें आवेदन
रांची: आप अगर रांची नगर निगम क्षेत्र में रहते हैं और आपके पास खुद का पक्का मकान नहीं है, तो आप नगर निगम में आवास के लिए आवेदन दे सकते हैं.आवास की चाहत रखने वालों को रांची नगर निगम आवास बना कर उपलब्ध करायेगा. नगर निगम सभागार में गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास योजना पर आयोजित […]
श्री कुमार ने कहा कि अप्रैल की 30 तारीख तक ऐसे लोग अपना आवेदन वार्ड कार्यालय व निगम में आकर जमा कर दें. बैठक में उप महापौर संजीव विजयवर्गीय व पार्षद उपस्थित थे.
दो कैटेगरी में होगा फ्लैट का निर्माण: ऐसे लोगों को राज्य सरकार दो प्रकार का फ्लैट बना कर देगी. तीन लाख से कम आय वाले लोगों को 300 वर्गफीट का फ्लैट व छह लाख से कम अाय वाले लोगों को 700 वर्गफीट का फ्लैट बना कर दिया जायेगा.
जुलाई 2015 तक शहर में बसने वाले लोगों को मिलेगा लाभ: राजधानी में जुलाई 2015 तक अाकर रहने वाले लोगों को ही इसका लाभ मिलेगा. इसके लिए संबंधित व्यक्ति को प्रमाण पत्र भी देना होगा. आवेदन के साथ शपथ पत्र भी देना होगा कि मेरे नाम पर देश में कहीं पर पक्का मकान नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement