14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गश्ती: दुकानें खुलीं, जगह-जगह जवान तैनात, शहर सामान्य, फाेर्स की तैनाती अभी रहेगी

रांची: एकरा मसजिद के समीप मंगलवार को दो गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद बुधवार को मेन रोड में भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहे़ सुरक्षा-व्यवस्था में तैनात जवान एकरा मसजिद के लेकर डेली मार्केट के बीच स्थित विभिन्न गलियों और मोहल्लों में गश्ती करते रहे. मेन रोड की सभी […]

रांची: एकरा मसजिद के समीप मंगलवार को दो गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद बुधवार को मेन रोड में भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहे़ सुरक्षा-व्यवस्था में तैनात जवान एकरा मसजिद के लेकर डेली मार्केट के बीच स्थित विभिन्न गलियों और मोहल्लों में गश्ती करते रहे. मेन रोड की सभी दुकानें खुली रहीं. लोग रोजमर्रा के काम में लगे हुए थे. एकरा मसजिद के समीप खड़े कुछ युवकों ने कहा: जिन्हें जो करना था, वो कर के चले गये. घटना के बाद हमें थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन अब किसी को कोई परेशानी नहीं है.
स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. ज्ञात हो कि घटना के बाद इलाके में 500 फोर्स की तैनाती कर दी गयी थी. विभिन्न चौक-चौराहों पर गश्ती के लिए 13 गश्ती दल का गठन किया गया है. इसके अलावा विभिन्न धार्मिक स्थल के आसपास भी पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. 22 बाइक दस्ता का भी गठन गश्ती के लिए किया गया है. राजधानी के विभिन्न 28 चौक-चौराहों पर भी पुलिस बल की तैनाती की गयी है. पुलिस अधिकारियों ने अभी जवानों की तैनाती बरकरार रखने का निर्णय लिया है. सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा के बाद ही तैनात जवानों को हटाने पर निर्णय लिया जायेगा.
सर्वधर्म सदभावना समिति ने की घटना की निंदा
सर्वधर्म सदभावना समिति की बैठक बुधवार को बिहार क्लब सभागार में हुई. मौके पर श्री महावीर मंडल रांची महानगर, दुर्गा बाड़ी पूजा समिति, रांची महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी व काली पूजा स्वागत समिति हरमू रोड के पदाधिकारियों ने 11 अप्रैल को मेन रोड में घटी घटना की निंदा की. साथ ही लोगों से अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान नहीं देने की अपील की. समिति के पदाधिकारियों ने मेन रोड की घटना की उच्चस्तरीय जांच करने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. बैठक में तिलक राज अजमानी, रामधन बर्मन, मो इसलाम, मुनचुन राय, नेहरू खलीफा, प्रमोद सारस्वत, प्रदीप राय बाबू, प्रेम वर्मा, अर्जुन उरांव, हाजी बेलाल कुरैशी, महेंद्र यादव, संजय मिनोचा, महबूब आलम, महेश चंद्र, अनिल यादव आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें