रांची : झारखंड लाेक सेवा आयोग की छठी सिविल सेवा परीक्षा के अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास के समक्ष अपनी शिकायत पहुंचायी है. छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल छात्र नेता मनोज यादव के नेतृत्व में आज मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा था. इस संबंध में झारखंड सरकार की प्रवक्ता निधि खरे ने मीडिया को बताया है कि सरकार की ओर से छात्रों को आश्वासन दिया गया है कि इस मामले में विधि विभाग की राय ली जायेगी. इस मुद्दे पर हुई बैठक में जेपीएससी के सचिव भी मौजूद थे.
इसी विषय पर दूसरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
प्रभात खबर फेसबुक लाइव में बोले छात्र, नक्सली बनेंगे तो नौकरी और पैसा दोनों मिलेगा
जेपीएससी अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा के परिणामों पर सवाल उठाया है. कल प्रभात खबर डॉट कॉम से जेपीएससी अभ्यर्थी मनोज कुमार ने कहा था कि पीटी रिजल्ट में 280 नंबर लाने वाला फेल है, जबकि 206 नंबर लाने वाला पास है. उन्होंने पूरी परीक्षा प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा था कि बाहरियों की नियुक्ति हो रही है, झारखंड के लोगों को नौकरी नहीं मिल रही है.
मालूम हो कि कल ही उन्हें मुख्यमंत्रीकीओर से वार्ता का न्यौता दिया गया था. मालूम हो कि मंगलवाररात जेपीएससी अभ्यर्थियों ने बुधवार को रांची में प्रस्तावित अांदोलन को स्थगित कर दिया था. ऐसा उन्होंने देर रात मुख्यमंत्री आवास पर छात्र नेताओं की मुख्यमंत्री से हुई बातचीत के आधार पर किया था. इससे पहले कल दिन में प्रभात खबर डॉट कॉम ने जेपीएससी अभ्यर्थियों की मांगों व मुद्दों को अपने फेसबुक लाइव कार्यक्रम के जरिये व खबर के रूप में प्रमुखता से उठाया था.
इसी विषय पर दूसरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें