-मनोज लाल-
रांचीः पटवन उपकरणों की आपूर्ति में घोटाला करनेवालों की पकड़ सरकार व संबंधित विभाग पर भी मजबूत है. यही वजह है कि जिस अनुमंडल उद्यान पदाधिकारी अजय कुमार के खिलाफ गड़बड़ी के मामले में कार्रवाई करनी है, उसे रिवार्ड पोस्टिंग देकर ओरमांझी से खूंटी भेज दिया गया. अजय कुमार को इस मामले में सीधे तौर पर दोषी बताया गया है. जिला उद्यान पदाधिकारी व रीजनल नोडल अफसर ने भी उन्हें ही दोषी माना है. ऐसे में उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई होनी थी. विभागीय सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने उनके खिलाफ प्रपत्र क गठित करने का भी आदेश दिया है.
इस बीच चुनाव के मद्देनजर उनका तबादला करना था, पर विभाग ने उन्हें ओरमांझी से बदल कर रांची से सटे जिले खूंटी में पदस्थापित कर दिया. वह ओरमांझी में पदस्थापित थे, पर रांची में प्रतिनियुक्ति पर थे. यह माना जा रहा है कि उनकी मजबूत पकड़ की वजह से उनका तबादला कहीं दूर नहीं किया गया.
राष्ट्रीय सूक्ष्म सिंचाई मिशन में गड़बड़ी से जुड़े कई अफसर यह नहीं चाहते कि उनका तबादला दूर हो.