Advertisement
शहीदों के गांव में पसरा रहा सन्नाटा
रविवार को भी जम्मू-कश्मीर से नहीं पहुंचा पार्थिव शरीर शव को आज लाये जाने की सूचना दी गयी रांची/इटकी : जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन में शहीद सेना के हवलदार सेमरा निवासी प्रभु सहाय तिर्की का पार्थिव शरीर रविवार को भी गांव नहीं पहुंचा. शव को 10 अप्रैल को लाये जाने की सूचना दी गयी है. इधर, […]
रविवार को भी जम्मू-कश्मीर से नहीं पहुंचा पार्थिव शरीर
शव को आज लाये जाने की सूचना दी गयी
रांची/इटकी : जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन में शहीद सेना के हवलदार सेमरा निवासी प्रभु सहाय तिर्की का पार्थिव शरीर रविवार को भी गांव नहीं पहुंचा. शव को 10 अप्रैल को लाये जाने की सूचना दी गयी है.
इधर, घटना के तीसरे दिन भी गांव में सन्नाटा पसरा रहा. शहीद की माता बिरजमनी तिर्की व पत्नी सुचिता तिर्की सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पार्थिव शरीर आने के इंतजार में लोगों की आंखें पथरा गयी हैं. गांव के अधिकांश घरों में चूल्हे नहीं जल रहे हैं. रविवार को पूर्व मंत्री सह झाविमो नेता बंधु तिर्की शहीद के परिजनों से मिले व संवेदना प्रकट की. उन्होंने कहा कि शहीद जवान आदिवासी समुदाय के हैं. इसलिए राज्य सरकार मात्र दो लाख की मुआवजा राशि देकर अपना पल्ला झाड़ने में लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement