Advertisement
डंपर चालक के साथ मारपीट विरोध में बस स्टैंड जाम किया
हटिया : धुर्वा थाना क्षेत्र अंतर्गत धुर्वा बस स्टैंड के पास रविवार की दोपहर तीन बजे डंपर चालक अशोक कुमार राय के साथ मारपीट की गयी. घटना के विरोध में सभी डंपर चालकों ने अपनी-अपनी गाड़ियों को लाकर धुर्वा बस स्टैंड को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने पर धुर्वा थाना प्रभारी तालकेश्वर राम […]
हटिया : धुर्वा थाना क्षेत्र अंतर्गत धुर्वा बस स्टैंड के पास रविवार की दोपहर तीन बजे डंपर चालक अशोक कुमार राय के साथ मारपीट की गयी. घटना के विरोध में सभी डंपर चालकों ने अपनी-अपनी गाड़ियों को लाकर धुर्वा बस स्टैंड को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने पर धुर्वा थाना प्रभारी तालकेश्वर राम मौके पर पहुंचे व मामले की जानकारी ली. उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, तब जाकर डंपर चालकों ने जाम हटाया.
घायल चालक अशोक कुमार राय ने पुलिस को बताया कि वह धुर्वा डैम से मिट्टी निकाल कर नवनिर्मित विधानसभा परिसर में गिराने के लिए जा रहा था. उसी दौरान डैम साइड के पास हाथ में भुजाली लिये चार-पांच युवकों ने उसकी गाड़ी रोकी और पैसे की मांग की. पैसा नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की, जिससे उसके सिर व चेहरे पर चोट आयी है. चालक ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस घटना में शामिल आरोपियों के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement