Advertisement
बाबा की जमीन नहीं जाने देंगे
कमड़े बाबा आश्रम ट्रस्ट की बैठक में ग्रामीणों के विरोध की जानकारी इस्कॉन को देने का निर्णय रांची : कमड़े बाबा आश्रम की तीन एकड़ जमीन इस्कॉन काे दिये जाने का कमड़े पंचायत के ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि उक्त जमीन कमड़े बाबा आश्रम की है. बताया गया […]
कमड़े बाबा आश्रम ट्रस्ट की बैठक में ग्रामीणों के विरोध की जानकारी इस्कॉन को देने का निर्णय
रांची : कमड़े बाबा आश्रम की तीन एकड़ जमीन इस्कॉन काे दिये जाने का कमड़े पंचायत के ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि उक्त जमीन कमड़े बाबा आश्रम की है. बताया गया कि यह जमीन कमड़े बाबा को दिया गया था. वर्ष 1974 में बाबा ने समाधि ली थी, जबकि ट्रस्ट 1976 में बना था. ऐसे में ट्रस्ट को कोई अधिकार नहीं बनता है कि वह इस्कॉन को जमीन दे. ग्रामीणों ने कमड़े बाबा आश्रम परिसर में पांच बड़ा पोस्टर भी लगाया है.
जिसमें लिखा गया है कि कमड़े आश्रम की जमीन से छेड़छाड़ बरदाश्त नहीं किया जायेगा. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए कमड़े बाबा ट्रस्ट की बैठक रविवार को आश्रम परिसर में हुई. जिसमें निर्णय लिया गया कि ग्रामीणों के विरोध की जानकारी इस्कॉन को दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement