17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लवकुश शर्मा गिरोह के अपराधियों पर रंगदारी मांगने का केस दर्ज

रांची. सदर थाना की पुलिस ने शनिवार को जिवतेश कुमार की शिकायत पर लवकुश शर्मा गिरोह के सदस्यों के खिलाफ रंगदारी मांगने के आरोप में केस दर्ज किया. गिरोह के अंशु शर्मा, अमित उर्फ गोड्डा के अलवा राहुल और सुमन को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों […]

रांची. सदर थाना की पुलिस ने शनिवार को जिवतेश कुमार की शिकायत पर लवकुश शर्मा गिरोह के सदस्यों के खिलाफ रंगदारी मांगने के आरोप में केस दर्ज किया. गिरोह के अंशु शर्मा, अमित उर्फ गोड्डा के अलवा राहुल और सुमन को आरोपी बनाया गया है.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों ने वीरेंद्र कुमार से रंगदारी मांगी है. पुलिस के अनुसार जिवतेश और वीरेंद्र कुमार बरियातू यूनिवर्सिटी कॉलोनी के रहनेवाले हैं. दोनों की जमीन सदर थाना क्षेत्र के सोमा बिहार में है. दोनों का आरोप है कि उनसे जमीन पर काम करने के एवज में पहले एक-एक लाख रंगदारी मांगी गयी. जब दोनों ने रंगदारी देने से इनकार कर दिया, तब शुक्रवार की देर रात करीब दो बजे जमीन पर की गयी बाउंड्री तोड़ दी गयी. विरोध करने पर जिवतेश से मारपीट की गयी और गोली मारने की धमकी दी गयी.

उल्लेखनीय है कि पूर्व में अंशु शर्मा और अमित उर्फ गोड्डा पर सीसीए के अंतर्गत कार्रवाई के लिए सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने प्रस्ताव तैयार किया था. हालांकि दोनों के खिलाफ सीसीए के अंतर्गत कार्रवाई नहीं हो सकी. जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि आरोपियों के द्वारा भी जमीन पर दावेदारी की जा रही थी, इस वजह से विवाद हुआ था. पूर्व में जमीन पर 144 के तहत भी कार्रवाई हुई थी, लेकिन बाद में 144 हटने के बाद जमीन पर निर्माण कार्य चल रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें