21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट तैयार करें

विकास कार्यों की समीक्षा में बीडीअो ने दिया निर्देश पिस्कानगड़ी. प्रखंड मुख्यालय सभागार में मंगलवार को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीअो कुलदीप कुमार ने की. बैठक में मनरेगा, पीडीएस, पेयजल व कैशलेस की पंचायतवार समीक्षा की गयी. बीडीअो ने कहा कि विभागीय अधिकारी गांव में चल रहे विकास कार्यों पर ध्यान दें. […]

विकास कार्यों की समीक्षा में बीडीअो ने दिया निर्देश
पिस्कानगड़ी. प्रखंड मुख्यालय सभागार में मंगलवार को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीअो कुलदीप कुमार ने की. बैठक में मनरेगा, पीडीएस, पेयजल व कैशलेस की पंचायतवार समीक्षा की गयी. बीडीअो ने कहा कि विभागीय अधिकारी गांव में चल रहे विकास कार्यों पर ध्यान दें. उसकी प्रगति रिपोर्ट तैयार करें. प्रधानमंत्री आवास निर्माण की निगरानी करें. प्रत्येक पंचायत में 100 लोगों को मनरेगा के तहत रोजगार देना सुनिश्चित करें.
इसमें लापरवाही पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रखंड का डीबीटी 72 प्रतिशत है, जिसे तीन दिन में बढ़ा कर 90 प्रतिशत करने का आदेश दिया. बीडीअो ने सभी पंचायतों में अधिक से अधिक डोभा निर्माण का भी निर्देश दिया. बीएसअो सुनील दुबे ने बताया कि जनवितरण प्रणाली के तहत एक पोर्टल का निर्माण किया गया है. जिससे लाभुक प्रज्ञा केंद्र में जाकर मनचाहा डीलर का चयन, नया आवेदन जमा, नया मोबाइल नंबर व आधार नंबर जोड़ने का काम कर सकते हैं.
कोई शिकायत हो, तो उसे भी दर्ज करा सकते हैं. बैठक में बीपीओ अनुजा कुमारी, जीपीएस एडवर्ड खाखा, प्रमोद सेठ, अशोक सिंह, जगदीश तिर्की, मो मुर्तजा, राजकुमार केसरी, दौलतराम केसरी, गिरधारी यादव, राजेश पांडेय, राजेश तिर्की, अनिल उरांव, शामु खलखो, तुरिया मुंडा, मेघनाथ राम, सरिता कुजूर, अशोक भगत, चरकू मुंडा, राजू नायक, अनुराग सहित जन सेवक, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें