रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा ली जाने वाली क्लास नौ के समाजिक विज्ञान का प्रश्नपत्र लीक हो गया है. बाजार में इसकी खरीदफरोख्त की जा रही है. कुछ ऐसा ही दावा करता एक वीडियो व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है हालांकि इसकी अबतक पुष्टि नहीं हो पायी है.
झारखंड : वायरल वीडियो में जैक द्वारा ली जाने वाली वार्षिक परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने का दावा pic.twitter.com/tS5tqKXs9w
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) March 26, 2017
वीडियो रांची इलाके के चूना भट्ठा का बताया जा रहा है जिसमें दूर से कुछ युवकों को पेपर बेचते और खरीदते देखा जा सकता है. व्हाट्सएप पर प्रश्नपत्र की तस्वीर भी वायरल हो रही है जिसमें वार्षिक परीक्षा 2016-17 लिखा है. प्रश्नपत्र लीक होने की खबर से परीक्षार्थी परेशान हैं.