आइएमए सचिव डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि डाॅक्टरों पर हो रहे हमले के विरोध में राज्य के डाॅक्टर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. झासा के सचिव डॉ विमलेश सिंह ने कहा कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को सरकार शीघ्र लागू करे. डॉक्टरों ने सात माह से वेतन नहीं देने की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया. बताया कि राज्य के 16 सदर अस्पताल में डॉक्टरों को वेतन नहीं मिला है.
डीएसीपी का लाभ कई डाॅक्टरों को नहीं मिला है. अगर सरकार हमारी मांगों को शीघ्र पूरा करने पर विचार नहीं करती है, तो शीघ्र ही आंदोलन की रणनीति बनायी जायेगी.