नीरज की हत्या के विरोध में कांग्रेस की ओर से गुरुवार को बुलाये गये धनबाद बंद का झामुमो, जेवीएम, राजद, बसपा, मासस व सीपीएम ने समर्थन किया है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह ने कहा है कि पुलिस की विफलताओं के विरोध में बंद किया जा रहा है.x
Advertisement
गैंगवार: नीरज हत्याकांड के बाद आक्रोश, सीबीआइ जांच की मांग आज धनबाद बंद बुलाया
झरिया/भौंरा/सुदामडीह: धनबाद में स्टील गेट (सरायढेला) के समीप पूर्व डिप्टी मेयर आैर कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या को लेकर बुधवार को शहर पूरी तरह बंद रहा. नीरज सिंह के समर्थक, विभिन्न राजनीतिक दलों और बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ने घटना की सीबीआइ जांच की मांग की है. इसे राजनीतिक हत्या करार […]
झरिया/भौंरा/सुदामडीह: धनबाद में स्टील गेट (सरायढेला) के समीप पूर्व डिप्टी मेयर आैर कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या को लेकर बुधवार को शहर पूरी तरह बंद रहा. नीरज सिंह के समर्थक, विभिन्न राजनीतिक दलों और बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ने घटना की सीबीआइ जांच की मांग की है. इसे राजनीतिक हत्या करार दिया है. घटना के विरोध में कांग्रेस ने गुरुवार को धनबाद बंद बुलाया है. कई दलों ने बंद का समर्थन किया है. इस बीच कड़ी सुरक्षा में मोहलबनी घाट पर नीरज सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया गया. मुखाग्नि छोटे भाई अभिषेक सिंह (गुड्डू सिंह) ने दी. अंतिम संस्कार के दौरान भाई डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह उर्फ छोटू सिंह दहाड़ मार कर रो पड़े. इससे मोहलबनी घाट का माहौल पूरी तरह गमगीन हो उठा.
इससे पहले सरायढ़ेला स्थित अपने आवास रघुकुल से अंतिम यात्रा निकली. फूलों से सजे 407 वाहन में नीरज का शव रखा गया था. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे.
नीरज की हत्या के विरोध में कांग्रेस की ओर से गुरुवार को बुलाये गये धनबाद बंद का झामुमो, जेवीएम, राजद, बसपा, मासस व सीपीएम ने समर्थन किया है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह ने कहा है कि पुलिस की विफलताओं के विरोध में बंद किया जा रहा है.x
सभी विपक्षी पार्टियों ने बंद का समर्थन किया है. बंद से परीक्षाओं को मुक्त रखा गया है. झामुमो के जिला अध्यक्ष रमेश टुडू ने बंद के नैतिक समर्थन का एलान किया है. राजद के जिला अध्यक्ष तारकेश्वर यादव व बसपा के वीरेंद्र सिंह चंद्रवंशी ने ने भी घटना की निंदा करते हुए बंद का समर्थन किया है. मासस जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद पप्पू ने नैतिकता के आधार पर रघुवर दास से इस्तीफा देने की मांग की है. सीपीएम के जिला सचिव सुरेश प्रसाद गुप्ता ने बयान जारी कर कहा कि रघुवर दास की सरकार राज्य में कानून व्यवस्था बनाये रखने में पूरी तरह विफल हो गयी है. उन्होंने हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है.
कौन-कौन थे मौजूद
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, कांग्रेस नेता ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, बियाडा के पूर्व चेयरमैन विजय झा, मासस नेता निताई महतो सहित हजारों लोग घाट पर मौजूद थे.
झारखंड में एक ओर सरकारी हत्या हो रही है, तो दूसरी ओर सरकार के संरक्षण में नेताओं की हत्या करायी जा रही है. नीरज सिंह जमीन से जुड़े नेता थे. वह हत्या की राजनीति में विश्वास नहीं रखते थे. यहां का एक विधायक दूसरे विधायक से कहता है कि धनबाद में अत्याचार के पीछे मुख्यमंत्री का बरदहस्त प्राप्त है. नीरज का राजनीतिक कद बढ़ रहा था. उसे एक साजिश के तहत रास्ते से हटाया गया है. मुख्यमंत्री में अगर थोड़ी सी भी इंसानियत बची है, तो वह नीरज हत्याकांड की जांच सीबीआइ से करायें. मैं इस हत्या को इतनी आसानी से भूलनेवाला नहीं हूं. – सुबोधकांत सहाय, पूर्व केंद्रीय मंत्री
पोस्टमार्टम िरपोर्ट : ढाई फीट की दूरी से मारी गयी थी गोली, नीरज के शरीर से मिले 17 बुलेट
नीरज सिंह के शरीर से 17 बुलेट निकाले गये हैं. उनके शरीर पर 36 जख्म निशान मिले हैं. पोस्टमार्टम करनेवाले मेडिकल बोर्ड की मानें तो नीरज की छाती में 16 और चेहरे पर चार गोलियां मारी गयी. हमलावरों ने सामने व बायें ओर से फायरिंग की. लगभग ढाई फीट की दूरी से गोली मारी गयी. हमलावरों ने नीरज, उनके बॉडीगार्ड मुन्ना तिवारी, पीए अशोक यादव और चालक घोलटू के हार्ट, ब्रेन, लंग्स पर ही अटैक किया. इससे मौके पर ही चारों ने दम तोड़ दिया. नीरज व उनके ड्राइवर घोलटू के हार्ट तत्काल पंक्चर हो गये थे. जबकि अंगरक्षक प्रदीप उर्फ मुन्ना तिवारी को गोली बांह में लगती हुए फेफड़े में घुस गयी थी. पीए अशोक यादव को भी फेफड़े में गोली लगी थी. घोलटू के सिर में जबड़ा में दो व सीने में पांच गोली मारी गयी. वहीं, अशोक यादव के सीने में दो गोली मारी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement