13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन माह में शुरू करें सदर अस्पताल : रघुवर

रांची़: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सदर अस्पताल को तीन माह में शुरू करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि रिम्स का बोझ कम करते हुए यहां महिला और बच्चा विभाग को शिफ्ट करायें. इसके लिए जरूरी मैनपावर व मशीन की खरीदारी साथ-साथ करें. जून तक 200 बेड का अस्पताल शुरू हो जाये, बाकी 300 […]

रांची़: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सदर अस्पताल को तीन माह में शुरू करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि रिम्स का बोझ कम करते हुए यहां महिला और बच्चा विभाग को शिफ्ट करायें. इसके लिए जरूरी मैनपावर व मशीन की खरीदारी साथ-साथ करें. जून तक 200 बेड का अस्पताल शुरू हो जाये, बाकी 300 बेड को शुरू करने की प्रक्रिया जारी रखें. साथ ही मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना को जल्द लागू करें. विभिन्न बीमारियों के लिए अलग-अलग पैकेज बनायें. 80 प्रतिशत आबादी का प्रीमियम सरकार देगी और अन्य प्रीमियम देकर इस योजना में शामिल हो सकेंगे.

इसमें प्रति परिवार दो लाख रुपये तक का सालाना इलाज नि:शुल्क कराया जा सकेगा. तीन माह में 108 एंबुलेंस सेवा को शुरू करने को कहा. वहीं राज्य में सात नये अस्पतालों के कार्य में तेजी लाने का भी निर्देश दिया. श्री दास मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित अपने कक्ष में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा कर रहे थे.

स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल होगा गर्भवती महिलाओं का प्रसव : उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के प्रसव को भी शामिल किया जायेगा. बोकारो, चाईबासा व कोडरमा में बननेवाले मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल का निर्माण कार्य दो साल में पूरा हो. पहले से प्रस्तावित एमजीएम अस्पताल को 500 बेड का करने, पलामू, हजारीबाग व दुमका में नये अस्पताल का निर्माण भी तय समय में पूरा हो.
स्कूलों में लगायें हेल्थ चेकअप कैंप : बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सुदूर गांव के स्कूलों में हेल्थ चेकअप कैंप लगाये जायें. इसके लिए आइएमए की मदद लें. हर माह की नौ तारीख को निजी क्षेत्र के चिकित्सक सरकारी अस्पतालों में अपनी सेवाएं दें. इसकी अपील की जायेगी. सदर अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में नर्सिंग और वार्ड कार्यों में स्थानीय बच्चों को प्राथमिकता दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें