11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाअों को तुरंत न्याय दिलाना चाहती हूं : कल्याणी शरण

रांची: राज्य महिला आयोग की नयी अध्यक्ष कल्याणी शरण ने कहा कि झारखंड में महिलाअों से जुड़े कई तरह के मुद्दे आयोग के समक्ष आते हैं. उनकी प्राथमिकता है कि महिलाअों को त्वरित न्याय मिले. उन्होंने कहा कि आजकल लिव इन रिलेशनशिप, घरेलू हिंसा जैसे मामले ज्यादा आ रहे हैं. कई मामले चार-चार पत्नियों को […]

रांची: राज्य महिला आयोग की नयी अध्यक्ष कल्याणी शरण ने कहा कि झारखंड में महिलाअों से जुड़े कई तरह के मुद्दे आयोग के समक्ष आते हैं. उनकी प्राथमिकता है कि महिलाअों को त्वरित न्याय मिले. उन्होंने कहा कि आजकल लिव इन रिलेशनशिप, घरेलू हिंसा जैसे मामले ज्यादा आ रहे हैं. कई मामले चार-चार पत्नियों को रखने अौर उससे हो रही समस्याअों से है. दुष्कर्म के मामले भी आ रहे हैं. आयोग में अौसतन हर दिन दस मामले दर्ज हो रहे हैं. इन सभी मामलों को सुलझाने अौर महिलाअों को न्याय दिलाने की कोशिश की जा रही है. कल्याणी शरण ने कहा कि दुष्कर्म जैसे मामले में आयोग तुरंत ही संज्ञान लेता है. यह दुर्भाग्य है कि इस तरह के मामले बढ़ रहे हैं.
पीड़िताअों तक पहुंचेगा आयोग : अध्यक्ष ने कहा कि राज्य के कई इलाकों में पीड़िताएं काफी गरीब तबके से आती हैं. उनके पास साधन नहीं होता है अौर कई बार वे चाह कर भी आयोग के पास नहीं आ पाती हैं. हमलोग दूसरे जिलों में भी पहुंच कर पीड़िताअों की बात सुनेंगे. फिलहाल आयोग में अध्यक्ष के अलावा दो अौर सदस्य हैं. जल्दी ही एक अौर सदस्य की नियुक्ति होगी. इसके बाद आयोग ज्यादा बेहतर तरीके से काम कर पायेगा.
वृद्धा को मिले उसके पैसे : हेहल की एक वृद्ध महिला सुनीता देवी (बदला हुआ नाम) से एक व्यक्ति ने जमीन दिलाने के नाम पर तीन वर्ष पूर्व 75 हजार रुपये लिये थे. उस व्यक्ति ने न तो जमीन दिलायी अौर न ही पैसे वापस किये. वृद्धा तीन साल से भटक रही थी. मामला आयोग के पास आने के बाद पैसे लेनेवाले व्यक्ति को नोटिस किया गया. आयोग के समक्ष उपस्थित होकर उस व्यक्ति ने दो तिथियों में लगभग 30 हजार रुपये लौटा दिये हैं. बकाया राशि भी जल्द ही लौटाने पर सहमत हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें