11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड्डी इंप्लांट मुफ्त में मुहैया करायेगा रिम्स

रांची : रिम्स के हड्डी विभाग में भरती होने के बाद इलाज के नाम पर पैसा नहीं खर्च करना पड़ेगा. रिम्स प्रबंधन हड्डी के ऑपरेशन में उपयोग होनेवाले इंप्लांट और उपकरण मरीजों को मुफ्त में मुहैया करायेगा. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने 17 मार्च को रिम्स में निदेशक डॉ बीएल शेरवाल व विभागाध्यक्ष डॉ एलबी […]

रांची : रिम्स के हड्डी विभाग में भरती होने के बाद इलाज के नाम पर पैसा नहीं खर्च करना पड़ेगा. रिम्स प्रबंधन हड्डी के ऑपरेशन में उपयोग होनेवाले इंप्लांट और उपकरण मरीजों को मुफ्त में मुहैया करायेगा. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने 17 मार्च को रिम्स में निदेशक डॉ बीएल शेरवाल व विभागाध्यक्ष डॉ एलबी मांझी के साथ बैठक की, जिसमें यह निर्णय लिया गया. स्वास्थ्य मंत्री ने विभागाध्यक्ष डॉ मांझी को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है.
श्री चंद्रवंशी ने कहा कि मरीजों को छोटे-छोटे इंप्लांट अौर उपकरण मुफ्त में मुहैया कराने के लिए हम फंड मुहैया करायेंगे. इसके लिए मरीजों से पैसा नहीं लिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से ऐसे गरीब मरीज बेहतर इलाज के लिए यहां आते हैं, जिनके पास पैसा नहीं रहता है. एेसे में उनसे उपकरण के लिए पैसा खर्च करना उचित नहीं है.
प्रभात खबर ने उठाया था मुद्दा : हड्डी के ऑपरेशन में उपयोग होने वाले इंप्लांट के नाम पर मनमाना पैसा वसूले जाने से संबंधित खबर ‘प्रभात खबर’ ने 30 जनवरी को प्रकाशित की थी. खबर प्रकाशित होने के बाद 31 जनवरी को विधानसभा में मामला उठा था. मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिये थे. राज्य औषध निदेशालय ने जांच टीम गठित की थी, जिसमें यह रिम्स सहित राजधानी के हड्डी अस्पतालों में गड़बड़ी पायी गयी था. रिम्स में मरीजों से इंप्लांट व उपकरण खरीदवाने की जानकारी जांच टीम को मिली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें