11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विवि का निरीक्षण करने 17 अप्रैल को आयेगी नैक की टीम

रांची: काफी इंतजार के बाद अंतत: नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिएशन काउंसिल (नैक) ने रांची विवि का निरीक्षण कराने के लिए तिथि का निर्धारण कर दिया है. नैक टीम तीन दिवसीय दौरे पर 17 अप्रैल को रांची पहुंच रही है. नौ सदस्यीय टीम 19 अप्रैल तक विवि का निरीक्षण करेगी. आइक्वेक के निदेशक डॉ संजय मिश्र […]

रांची: काफी इंतजार के बाद अंतत: नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिएशन काउंसिल (नैक) ने रांची विवि का निरीक्षण कराने के लिए तिथि का निर्धारण कर दिया है. नैक टीम तीन दिवसीय दौरे पर 17 अप्रैल को रांची पहुंच रही है. नौ सदस्यीय टीम 19 अप्रैल तक विवि का निरीक्षण करेगी.

आइक्वेक के निदेशक डॉ संजय मिश्र के अनुसार नैक कार्यालय ने तिथि का निर्धारण कर रांची विवि को ई-मेल द्वारा सूचित कर दिया है. विवि की तरफ से निरीक्षण को लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. नैक द्वारा पूर्व में जारी निरीक्षण सूची में जुलाई 2017 तक में रांची विवि का नाम शामिल नहीं किया गया था.

नैक ने विवि को भरोसा दिलाया था कि टीम अप्रैल माह में भेजने का प्रयास किया जायेगा. यूजीसी के नये नियम के अनुसार नैक से निरीक्षण नहीं कराने व ग्रेडिंग नहीं मिलने की स्थिति पर केंद्रीय अनुदान पर रोक लगा दी जायेगी. इसके मद्देनजर राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) ने भी स्पष्ट किया था कि निरीक्षण नहीं होने की स्थिति में राज्य सरकार वेतन मद की राशि पर भी रोक लगा देगी. राज्यपाल ने भी नैक से निरीक्षण ससमय करा लेने का निर्देश दिया था. विवि द्वारा इसे देखते हुए विवि मुख्यालय सहित 22 पीजी विभाग, लाइब्रेरी, हॉस्टल, सेल्फ फाइनांसिंग कोर्स सेंटर, आयर्भट्ट सभागार, आइएमएस, मल्टीपरपस हॉल, हेल्थ सेंटर आदि का जीर्णोद्धार व रंग-रोगन का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें