आइक्वेक के निदेशक डॉ संजय मिश्र के अनुसार नैक कार्यालय ने तिथि का निर्धारण कर रांची विवि को ई-मेल द्वारा सूचित कर दिया है. विवि की तरफ से निरीक्षण को लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. नैक द्वारा पूर्व में जारी निरीक्षण सूची में जुलाई 2017 तक में रांची विवि का नाम शामिल नहीं किया गया था.
नैक ने विवि को भरोसा दिलाया था कि टीम अप्रैल माह में भेजने का प्रयास किया जायेगा. यूजीसी के नये नियम के अनुसार नैक से निरीक्षण नहीं कराने व ग्रेडिंग नहीं मिलने की स्थिति पर केंद्रीय अनुदान पर रोक लगा दी जायेगी. इसके मद्देनजर राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) ने भी स्पष्ट किया था कि निरीक्षण नहीं होने की स्थिति में राज्य सरकार वेतन मद की राशि पर भी रोक लगा देगी. राज्यपाल ने भी नैक से निरीक्षण ससमय करा लेने का निर्देश दिया था. विवि द्वारा इसे देखते हुए विवि मुख्यालय सहित 22 पीजी विभाग, लाइब्रेरी, हॉस्टल, सेल्फ फाइनांसिंग कोर्स सेंटर, आयर्भट्ट सभागार, आइएमएस, मल्टीपरपस हॉल, हेल्थ सेंटर आदि का जीर्णोद्धार व रंग-रोगन का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है.