श्री सोरेन ने दोनों से अलग-अलग बात की. युनिका यडोरा हांसदा से उन्होंने करीब एक घंटे तक पारिवारिक व विधानसभा क्षेत्र को लेकर चर्चा की. उल्लेखनीय है कि स्व मुरमू की पहली पत्नी युनिका एसपी कॉलेज दुमका में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं. वहीं, दूसरी पत्नी निशा शबनम हांसदा गृहिणी हैं. उन्होंने श्री सोरेन से पार्टी के कुछ नेताओं पर पहली पत्नी के पक्ष में लॉबिंग करने का आरोप लगाया़.
Advertisement
सीट के लिए स्व अनिल मुरमू की दो पत्नियाें में किचकिच
रांची: लिट्टीपाड़ा में झामुमो की सीट स्व अनिल मुरमू की दो पत्नियों (युनिका यडोरा हांसदा और निशा शबनम हांसदा) की किचकिच में फंसी गयी है. दोनों ने ही इस सीट पर दावेदारी कर दी है. यही वजह है कि झामुमो ने अब तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. इधर, शुक्रवार को स्व मुरमू की […]
रांची: लिट्टीपाड़ा में झामुमो की सीट स्व अनिल मुरमू की दो पत्नियों (युनिका यडोरा हांसदा और निशा शबनम हांसदा) की किचकिच में फंसी गयी है. दोनों ने ही इस सीट पर दावेदारी कर दी है. यही वजह है कि झामुमो ने अब तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. इधर, शुक्रवार को स्व मुरमू की दोनाें पत्नियां पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचीं.
विधानसभा क्षेत्र से रिपोर्ट मंगायी गयी : हेमंत सोरेन ने इस मामले में लिट्टीपाड़ा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से बात की है. जिला से रिपोर्ट मांगी है. पार्टी सामाजिक और सांगठनिक स्थिति का जायजा लेने के बाद ही उम्मीदवार की घोषणा करेगी. पार्टी सूत्रों ने संकेत दिये हैं कि जिला व प्रखंड स्तर से रिपोर्ट मंगा ली गयी है. एक-दो दिनों में उम्मीदवार तय कर लिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement