उन्होंने इस मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. एसएसपी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि षड्यंत्र रच कर सरकारी दस्तावेजों की हेराफेरी कर आदिवासी भूमि की रजिस्ट्री गलत एवं झूठे तथ्यों के आधार पर कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार यह जमीन एसएआर वाद संख्या 832-1976 के आधार पर खरीदी गयी है, उसमें जिस एसएआर केस के माध्यम से विनियमन की बात कही गयी है, वह जाली है. इस मामले की जांच की जाये, तो कई तथ्य सामने आयेंगे.
Advertisement
एएसपी के पास की शिकायत, जाली दस्तावेज बना कर बेच दी जमीन
रांची: सरकारी दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर आदिवासी जमीन काे सामान्य बना कर बेचने का मामला सामने आया है. यह मामला आरा सिधाटोली टाटीसिलवे का है. जो जमीन बेची जा रही है, वह दो एकड़ 94 डिसमिल है और आदिवासी की है. जमीन से संबंधित दस्तावेजों की जांच के बाद यह मामला सामने आया है. आनंद […]
रांची: सरकारी दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर आदिवासी जमीन काे सामान्य बना कर बेचने का मामला सामने आया है. यह मामला आरा सिधाटोली टाटीसिलवे का है. जो जमीन बेची जा रही है, वह दो एकड़ 94 डिसमिल है और आदिवासी की है. जमीन से संबंधित दस्तावेजों की जांच के बाद यह मामला सामने आया है. आनंद मसीह टोप्पो ने वर्ष 1941 में यह जमीन खतियानी रैयत लेदीया उराईन से खरीदी थी. राकेश कुमार ने इसकी शिकायत एसएसपी कुलदीप द्विवेदी से भी की है.
जमीन का विवरण
यह मामला टाटीसिलवे के आरा के सिधाटोली का है. यह जमीन प्लॉट नंबर 1526,1333,1537,1525, 1534, 1327, 1528,1529 व 1636 है. आनंद मसीह टोप्पो ने वर्ष 1941 में खतियानी रैयत लेदीया उराईन से यह जमीन खरीदी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement