Advertisement
पप्पू-टीपू खूब मिले, पर गंठबंधन बेकार
कवि सम्मेलन. मारवाड़ी भवन में लगे हंसी के ठहाके, होलियाना अंदाज ने समां बांधा रांची : होली के मौके पर शनिवार को मारवाड़ी भवन में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें कवियों की कविताएं सुन लोगों ने खूब ठहाके लगाये. देशभर से आये कवियों के होलियाना अंदाज ने लोगों को खूब लुभाया. श्रोताओं […]
कवि सम्मेलन. मारवाड़ी भवन में लगे हंसी के ठहाके, होलियाना अंदाज ने समां बांधा
रांची : होली के मौके पर शनिवार को मारवाड़ी भवन में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें कवियों की कविताएं सुन लोगों ने खूब ठहाके लगाये. देशभर से आये कवियों के होलियाना अंदाज ने लोगों को खूब लुभाया. श्रोताओं ने शृंगार रस, वीर रस व हास्य रस की कविताओं का आनंद लिया. कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत भी अनोखे रूप से किया गया.
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को करैले की माला पहनायी गयी. वहीं नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को बैंगन व राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार को कुंदरी की माला पहनायी गयी. कवि सम्मेलन में यूपी के चुनावी नतीजे का रंग भरपूर दिखा. इसमें राहुल गांधी, अखिलेश यादव पर कवियों ने खूब चुटकी ली. कवियों ने डिंपल भाभी को भी छेड़ा. इटावा से आये कवि गौरव चौहान ने कहा कि कमल हथौड़ा ऐसा खटका, साइकिल-हाथ कुचल डाले, पप्पू-टीपू खूब मिले, पर गंठबंधन बेकार गया.
वहीं वाराणसी के डॉ चकाचौंध ज्ञानपुरी ने अपनी कविता में राहुल व डिंपल भाभी पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि चपक के गाल पे रगड़ो गुलाल होली में, गधे पर खा रहे तर माल होली में, यूपी में ये साथ पसंद है, डिंपल भाभी बोली राहुल भैया नहीं गलेगी ये दाल होली में. वहीं लाफ्टर चैंपियन के सुरेश अलबेला ने कहा कि कलम की रौशनी से मैं तिमिर का द्वंद्व लिखता हूं, हैलो-हाय कोई बोले, तो मैं जय हिंद लिखता हूं. कवयित्री सुमन दुबे ने कहा : सारी दुनिया है बौराई, होली आयी रंग दे मोरी चुनरी, बड़ा बावरा मौसम है यह बाबा देवर लागे, मन ऐसा मतवाला है कि गाली भी मीठी लागे. कार्यक्रम में कवियों को भी सब्जियों की माला पहना कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में गोवरधन प्रसाद गाड़ोदिया, एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, विनोद पोद्दार, ललित पोद्दार आिद मौजूद थे.
पानी के लिए न्यू एसटी कॉलोनी के लोग परेशान
रांची. न्यू एसटी कॉलोनी, धुर्वा में लोग पानी के लिए परेशान हैं. यहां तीन मार्च से लोगों को सप्लाई का पानी नहीं मिल रहा है. इस कारण मुहल्ले में रहनेवाले करीब एक हजार की आबादी दिन-रात पानी की जुगाड़ में लगी रहती है. मुहल्ला में रहनेवाले नवल किशोर मंडल ने बताया कि लोग आसपास के बोरिंग से पीने का पानी लाकर काम चलाते हैं. नहाने व कपड़ा धोने के लिए धुर्वा डैम जाते हैं. अब लोगों को यह परेशानी सता रही है कि होली में कहां से पानी लायें.
आज से जलापूर्ति होगी
हटिया सब डिवीजन के कार्यपालक अभियंता शशिशेखर सिंह ने बताया कि पानी टंकी की मरम्मत की जा रही थी. यह काम शनिवार को पूरा हो गया है. रविवार से कॉलोनी में जलापूर्ति आरंभ कर दी जायेगी. इसके बाद लोगों को पानी की दिक्कत नहीं होगी.
फिल्म अभिनेता अली खान रांची पहुंचे
रांची. फिल्म अभिनेता अली खान शनिवार को रांची पहुंचे. वह फिल्म दो दीवाने की शूटिंग करने रांची आये हैं.
वार्ड कार्यालय के लिए एचइसी प्रबंधन भवन देगा निगम को
रांची : एचइसी क्षेत्र के छह वार्डों में रांची नगर निगम के वार्ड कार्यालय खुलने का रास्ता अब साफ हो गया है. रांची नगर निगम के आग्रह पर एचइसी प्रबंधन ने नगर निगम को अपने क्षेत्र में वार्ड कार्यालय के लिए भवन देने पर सहमति प्रदान कर दी है. पूर्व में रांची नगर निगम एचइसी क्षेत्र में वार्ड कार्यालय के निर्माण के लिए जमीन की मांग करता था, तो एचइसी प्रबंधन इसे अनसुना कर देता था. परंतु इस बार प्रबंधन ने निगम के आग्रह को स्वीकार करते हुए जमीन के बदले बना-बनाया भवन ही कार्यालय उपयोग के लिए देने पर सहमति प्रदान कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement