बरकट्ठा: हजारीबाग जिले के चलकुशा थाना क्षेत्र स्थित सलैयडीह गांव में पत्थर उत्खनन के दौरान चाल धंस गयी. घटना में दो मजदूर की मौत हो गयी. घटना सोमवार देर शाम की है. मृतकों में गिरिडीह के सरिया स्थित दुर्गी धवैया गांव निवासी एतवारी भोक्ता (40) और तेलियासिंघा दुर्गी निवासी उपेंद्र यादव (25) शामिल हैं.
मंगलवार सुबह जेसीबी से पत्थर हटा कर दोनों का शव निकाला गया. चलकुशा पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह व सरिया जिप सदस्य रजनी कौर पहुंचे. खदान मालिक से परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा देने की मांग की.
खदान में पोकलेन से जब पत्थर हटा रहा था, उसी समय दो मजदूरों की दब कर मौत हुई है. कैलाश यादव और विजय यादव इस खदान को संचालित कर रहे हैं. इन दोनों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई होगी.
अनूप बिरथरे, एसपी