Advertisement
लाखों लोगों के सामने उत्पन्न हो जायेगी बेरोजगारी की समस्या
रांची : झारखंड राज्य वेबरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से सरकार द्वारा अगस्त माह से शराब खुद बेचने के फैसले पर झारखंड चेंबर ने आपत्ति जतायी है. साथ ही इस निर्णय को अव्यावहारिक बताया है. इसे लेकर मंगलवार को झारखंड चेंबर भवन में बैठक हुई. झारखंड चेंबर के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि सरकार […]
रांची : झारखंड राज्य वेबरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से सरकार द्वारा अगस्त माह से शराब खुद बेचने के फैसले पर झारखंड चेंबर ने आपत्ति जतायी है. साथ ही इस निर्णय को अव्यावहारिक बताया है.
इसे लेकर मंगलवार को झारखंड चेंबर भवन में बैठक हुई. झारखंड चेंबर के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि सरकार द्वारा अचानक लिये गये इस निर्णय से शराब के व्यापार से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े लाखों लोगों के सामने बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. राज्य में लगभग 1500-2000 शराब विक्रेता हैं. उत्पाद विभाग में कर्मचारियों की भारी कमी के कारण अवैध तरीके से शराब की हो रही बिक्री को नियंत्रित करने में विभाग पूरी तरह विफल रहा है. बिना विचार-विमर्श किये एकतरफा फैसला लेने से राज्य के शराब व्यवसायियों में विवाद उत्पन्न होगा. निर्णय लिया गया कि आगामी एक-दो दिन के अंदर राज्य के शराब व्यवसायियों के साथ चेंबर भवन में बैठक कर आगे की रणनीतियों पर ठोस निर्णय लिया जायेगा. बैठक में महासचिव रंजीत गाड़ोदिया, सह सचिव राहुल मारू, सदस्य शंभु चूड़ीवाला आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement