14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदीप पी किशोर की फैमिली बनी नंबर वन

रांची : प्रभात खबर का प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट रविवार को वर्द्धमान कंपाउंड लालपुर स्थित वीरेंद्र सुधा अपार्टमेंट में आयोजित किया गया. इस दौरान पेंटिंग, सिंगिंग, डांस, बॉल बायलेंसिंग, पासिंग द बॉल, मेमोरी गेम्स, क्विज आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस मोहल्ला इवेंट […]

रांची : प्रभात खबर का प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट रविवार को वर्द्धमान कंपाउंड लालपुर स्थित वीरेंद्र सुधा अपार्टमेंट में आयोजित किया गया. इस दौरान पेंटिंग, सिंगिंग, डांस, बॉल बायलेंसिंग, पासिंग द बॉल, मेमोरी गेम्स, क्विज आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

इस मोहल्ला इवेंट में संदीप पी किशोर की फैमिली को फैमिली नंबर वन के खिताब से नवाजा गया. वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में सौम्या प्रिया, सिंगिंग में प्रदीप व डांस में रोहित ने पहला स्थान पाया. प्रतियोगिता को लेकर महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. इस अवसर पर प्रेमसंस मोटर बरियातू के अभिषेक सिंह, एलयूवीसंस मॉल के मोजीबुल हसनत, प्रेमसंस होंडा किशोरगंज के दीपक कुमार व सुर्जवत कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

प्रतियोगिता के परिणाम
पेंटिंग जूनियर वर्ग: सौम्या प्रिया, पूजा उरांव व रोशनी उरांव.
पेंटिंग सीनियर वर्ग: राेहित, निशा खलखो व निकिता खलखो.
सिंगिंग : प्रदीप व शीतल.
डांस: राेहित, शीतल, दीक्षा व कृतिका.
पासिंग द बॉल महिला वर्ग: तबस्सुम, संध्या व शिवांगी.
बॉल बायलेंसिंग पुरुष वर्ग: जय प्रकाश व संदीप.
बॉल बायलेंसिंग महिला वर्ग: शिवांगी, प्रियंका व नवनीत.
पासिंग द बॉल किड्स: दीक्षा, शीतल व कृतिका.
बैलून फोड़ प्रतियोगिता : रोशनी, हिमांशु व रोहित.
मेमोरी गेम महिला वर्ग: संध्या गुप्ता, सुष्मिता दत्ता व अंजु वर्मा.
क्विज: सुष्मिता, शिवांगी, वियोम व जयप्रकाश.
क्या कहते हैं लोग
प्रभात खबर का यह आयोजन काफी रोमांचक है. इस तरह के आयोजन में हिस्सा लेने में मजा आता है. इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए.
सुष्मिता दत्ता
इस तरह के आयोजन में बच्चों के साथ हम बड़े भी मस्ती कर लेते हैं. इस तरह के आयोजन मे एक साथ मस्ती करने का मजा ही कुछ और होता है.
सुकू
प्रभात खबर की अोर से जो आयोजन हो रहे है, यह काफी अच्छा है. ऐसे आयोजनों से सभी लोग मिल कर एक साथ मजे करते हैं, जो अच्छी बात है.
संदीप
आयोजन का हिस्सा बनने में काफी मजा आया. प्रभात खबर को इस तरह का आयोजन आगे भी करना चाहिए, ताकि सभी को एक साथ मस्ती करने का मौका मिले.
पूनम यादव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें