13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग ने नियुक्त किये 10 लाइजनिंग अफसर

रांची: मोमेंटम झारखंड : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने दो दिन के लिए विभाग के 10 अधिकारियों को लाइजनिंग पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया है. दो दिनों तक उप सचिव व उप निदेशक स्तर के ये अधिकारी मोमेंटम झारखंड में आनेवाले निवेशकों और अन्य अधिकारियों के […]

रांची: मोमेंटम झारखंड : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने दो दिन के लिए विभाग के 10 अधिकारियों को लाइजनिंग पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया है. दो दिनों तक उप सचिव व उप निदेशक स्तर के ये अधिकारी मोमेंटम झारखंड में आनेवाले निवेशकों और अन्य अधिकारियों के बीच रहेंगे.

जिन अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है उनमें अभिषेक श्रीवास्तव (उप सचिव), मनोज कुमार सिन्हा (उप सचिव), वसंत कुमार भट्टाचार्य (अवर सचिव), डॉ रमेश प्रसाद (निदेशक), डॉ उमेश चंद्र सिन्हा (उप निदेशक), डॉ वीएस प्रसाद (उप निदेशक), डॉ एमएन लाल (उप निदेशक), डॉ एलएनपी बाड़ा (चिकित्सा पदाधिकारी), डॉ ललित रंजन पाठक और डॉ रवींद्र राय शामिल हैं.
हेल्थ सेक्टर के इन्वेस्टर्स के लिए डॉ सुमंत मिश्रा
हेल्थ सेक्टर के निवेशकों को झारखंड में निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आइपीएच के निदेशक डॉ सुमंत मिश्रा को जवाबदेही सौंपी है. वे निवेशकों को झारखंड और यहां की सुविधाओं की जानकारी देंगे.
रिम्स सहित चार अस्पतालों को जिम्मेदारी
रांची. मोमेंटम झारखंड को लेकर रिम्स सहित चार अस्पतालों को जिम्मेदारी दी गयी है. चार अस्पतालाें में मेदांता, मेडिका, मेकॉन एवं आॅर्किड अस्पताल शामिल हैं. अस्पतालों को मोमेंटम झारखंड के दौरान पूरी तैयारी रहने काे कहा गया है. इसके अलावा 20 चिकित्सकों का टीम गठन भी किया गया है. टीम में जो चिकित्सक शामिल है, उन्हें उनका ड्यूटी रोस्टर तैयार कर सूचित कर दिया गया है.
इंजीनियरों ने किया सड़कों का निरीक्षण
पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने शहर की विभिन्न सड़कों का निरीक्षण किया. वहीं ठेकेदारों को कुछ जगहों पर सड़कों की स्थिति सुधारने का भी निर्देश दिया. इस क्रम में इंजीनियरों ने एयरपोर्ट रोड से खेलगांव तक, हरमू बाइपास रोड, बरियातू रोड तथा बूटी मोड़ से खेलगांव तक की सड़क की स्थिति देखी. जहां भी काम बाकी है, उसे बुधवार तक हर हाल में पूरा कर लेने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें