मोबाइल के साथ परीक्षा केंद्र में शिक्षकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. परीक्षा के दौरान केवल केंद्राधीक्षक नहीं मोबाइल का प्रयोग कर सकेंगे. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने डीइओ से कहा केंद्र पर पानी, लाइट व सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की जाये.
Advertisement
मैट्रिक-इंटर परीक्षा: राज्य भर के डीइओ की हुई बैठक, परीक्षा केंदाें पर शिक्षकाें के माेबाइल लेकर जाने पर राेक
रांची: मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होगी. परीक्षा की तैयारी को लेकर शनिवार को राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी की बैठक जैक कार्यालय में हुई. शिक्षा पदाधिकारियों को परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया. इस वर्ष से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के दौरान परीक्षा कार्य में लगे […]
रांची: मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होगी. परीक्षा की तैयारी को लेकर शनिवार को राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी की बैठक जैक कार्यालय में हुई. शिक्षा पदाधिकारियों को परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया. इस वर्ष से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के दौरान परीक्षा कार्य में लगे शिक्षक भी कक्ष के अंदर मोबाइल का प्रयोग नहीं करेंगे.
परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर ही चेकिंग के बाद ही विद्यार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया जाये. केंद्राधीक्षक परीक्षा के बाद प्रतिदिन रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को भेजे. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा परीक्षा की रिपोर्ट जैक को भेजी जाये. जिला शिक्षा पदाधिकारी परीक्षा के दौरान केंद्रों का निरीक्षण करें. शिक्षा सचिव ने वैसे परीक्षा केंद्र जिस पर पूर्व में गड़बड़ी की शिकायत मिली हो, उस पर विशेष नजर रखने को कहा.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने परीक्षा की तैयारी के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि प्रवेश पत्र जिलों को भेज दिया गया है. परीक्षा सामग्री में भी जिलों को भेजने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा एक साथ शुरू होगी. परीक्षा दो पाली में होगी. उन्होंने परीक्षा की तैयारी संबंधी जानकारी केंद्राधीक्षकों को भी देने काे कहा. बैठक में झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सचिव रजनीकांत वर्मा समेत जैक के अन्य पदाधिकारी व विभिन्न जिलों जिला शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement