13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन पंचायतों में 16 लाख की गड़बड़ी का खुलासा

रांची : नामकुम प्रखंड की तीन पंचायतों (हुड़वा, बंधुआ व रामपुर) में शनिवार को वित्तीय वर्ष 2015-16 के मनरेगा कार्यों से संबंधित जन सुनवाई हुई. हुड़वा पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण इकाई के तत्वावधान में हुई इस जन सुनवाई में तीनों पंचायतों से संबंधित करीब 16 लाख की गड़बड़ी का खुलासा हुआ. यह भी देखा गया […]

रांची : नामकुम प्रखंड की तीन पंचायतों (हुड़वा, बंधुआ व रामपुर) में शनिवार को वित्तीय वर्ष 2015-16 के मनरेगा कार्यों से संबंधित जन सुनवाई हुई. हुड़वा पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण इकाई के तत्वावधान में हुई इस जन सुनवाई में तीनों पंचायतों से संबंधित करीब 16 लाख की गड़बड़ी का खुलासा हुआ.

यह भी देखा गया कि पंचायतों में चल रही योजनाअों का बोर्ड कहीं नहीं लगा है. वहीं मनरेगा से संबंधित सभी सात रजिस्टर (पंजी) में से किसी रजिस्टर को मेंटेन नहीं किया गया था. इस पर मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी ने नाराजगी जतायी. उन्होंने नामकुम बीडीअो गौरीशंकर शर्मा सहित पंचायत व रोजगार सेवकों को सुधर जाने को कहा. जन सुनवाई के दौरान मनरेगा के तहत एक परिवार को काम न देने व बोल्डर सोलिंग में गड़बड़ी सहित अन्य शिकायतें सुनी गयीं तथा निर्णायक मंडली ने इस पर अपना निर्णय भी दिया.

सुनवाई के दौरान सभी पंचायतों से संबंधित कागजात भी उपलब्ध नहीं थे. इसे गंभीर मामला माना गया. निर्णायक मंडली में हुड़वा की ग्राम प्रधान चंपा टोप्पो, मुखिया जॉकिन लिंडा तथा वार्ड सदस्य रोशन खातून व संजिदा खातून शामिल थे. वहीं जन सुनवाई में मनरेगा कार्यों के सामाजिक अंकेक्षण कार्य के राज्य समन्वयक गुरजीत सिंह, हुड़वा पंचायत की मुखिया अनिता कच्छप, सिनी की परियोजना निदेशक संघमित्रा आचार्य व सुष्मिता मंडल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें