उनके साथ उद्योग निदेशक के रविकुमार व पीआरडी निदेशक राजीव लोचन बक्शी भी थे. श्रीमती खरे ने बताया कि जितने डेलीगेट्स ने निबंधन कराया है, सबने आने की सहमति दी है. 15 फरवरी को मुख्यमंत्री 150 उद्यमियों को डिनर पार्टी देंगे. मुख्य कार्यक्रम 16 फरवरी को दिन के 10.30 बजे से टाना भगत स्टेडियम में होगा. समापन 17 फरवरी को है. 17 फरवरी को ही दिन के दो बजे से चार बजे तक एमओयू किया जायेगा.
Advertisement
मोमेंटम झारखंड में देश-विदेश के 6203 प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा
रांची : 16-17 फरवरी को रांची के खेलगांव में होनेवाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान देश-विदेश के 6203 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. वहीं एक हजार से अधिक कंपनियों के साथ एमओयू होगा. समारोह के दौरान 11 केंद्रीय मंत्री भी हिस्सा लेंगे. 26 देशों के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे. यह जानकारी कार्मिक विभाग की प्रधान सचिव निधि […]
रांची : 16-17 फरवरी को रांची के खेलगांव में होनेवाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान देश-विदेश के 6203 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. वहीं एक हजार से अधिक कंपनियों के साथ एमओयू होगा. समारोह के दौरान 11 केंद्रीय मंत्री भी हिस्सा लेंगे. 26 देशों के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे. यह जानकारी कार्मिक विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे ने दी. सूचना भवन में वह पत्रकारों से बात कर रही थीं.
विदेशों से भी आयेंगे प्रतिनिधि : श्रीमती खरे ने बताया कि जापान, चेक रिपब्लिक, ट्यूनेशिया व मंगोलिया पार्टनर कंट्री हैं. कार्यक्रम में 26 देशों के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे. जिसमें उक्त चारों देश समेत नाइजीरिया, रूस, सिंगापुर, सऊदी अरब, गरनेशिया एंड एल्डरनरी, इटली, ओमान, स्वीडेन, यूएइ, वेनेजुएला, ट्यूनेशिया, मंगोलिया, चीन, सूडान, अॉस्ट्रेलिया, यूएसए, कनाडा, गुएना, नेपाल, पाकिस्तान, यूक्रेन, यूके व जांबिया के प्रतिनिधि व उद्यमी हिस्सा लेंगे. जापान के राजदूत केंजी हिरामात्शु, उनकी पत्नी, कौंसुल जेनरल मासायुक्ति टागा, कौंसुलर मियाके यासुजिरो, चेक रिपब्लिक के राजदूत मिलन होवारका, स्टेट सेक्रेटरी रॉबर्ट सुजरमन, कौंसुलर फ्रेंटिसिक जिरासेक, ट्यूनेशिया के राजदूत नेजामेद्दीन लखल, जामेल बाउजदारिया, मंगोलिया के राजदूत गोंचिंग गंबोल्ड, उनकी पत्नी, सेंकेंड सेक्रेटरी बायासगलान नारांजुल हिस्सा लेंगे. अन्य देशों के भी कौंसुल जेनरल, हाई कमिश्नर व अन्य आ रहे हैं. राजनयिकों को राजकीय अतिथि का दर्जा दिया गया है.
केंद्रीय मंत्री व अधिकारी भी होंगे शामिल : श्रीमती खरे ने बताया कि 11 केंद्रीय मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिसमें अरुण जेटली, राजनाथ सिंह, नीतिन गडकरी, वेंकैया नायडू, पीयूष गोयल, स्मृति इरानी, जयंत सिन्हा, सुदर्शन भगत, निर्मला सीतारमण, रविशंकर प्रसाद व जेपी नड्डा शामिल हैं. इन्हें भी राजकीय अतिथि का दर्जा दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रमुख उद्यमियों में टाटा ग्रुप के रतन टाटा, आदित्य बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला, एस्सार ग्रुप के शशि रुइया, प्रशांत रुइया, सज्जन जिंदल, नवीन जिंदल, टाटा स्टील के टीवी नरेंद्रण, महिंद्रा के आशीष दूबे, वेदांता के अनिल अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, अपोलो की शोभना कामिनी, फोर्ब्स के नौशाद फोर्ब्स, वालमार्ट के कृष अय्यर, डालमिया के पुनीत डालमिया, एस्सेल ग्रुप के सुभाष चंद्रा, मित्शुबिसी के कजनोरी कोनोशी, आइटीसी के संजीव पुरी समेत 30 प्रमुख उद्यमी हिस्सा लेंगे.
धौनी व अडाणी पर संशय : मोमेंटम झारखंड के ब्रांड एंबेसडर महेंद्र सिंह धौनी के मैच की वजह से अभी तक आने की सहमति नहीं मिल पायी है. वहीं अडाणी ग्रुप के भी आने की सहमति नहीं मिली है़.
आठ सेमिनार होंगे : 16 व 17 फरवरी को आठ सेमिनार होंगे. जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में 253 लोग, अरबन डेवलपमेंट व स्मार्ट सिटी में 118 लोग, मेक इन झारखंड में 274 व माइनिंग व मिनरल में 178 विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे. 17 फरवरी को आइटी, स्टार्टअप विषय पर 237, कृषि एवं फूड प्रोसेंसिंग पर 240, उच्च शिक्षा एवं स्किल डेवलपमेंट पर 484 लोग हिस्सा लेंगे. टेक्सटाइल पर आयोजित सेमिनार में 220 लोग हिस्सा लेंगे.
विशेष विमान सेवा : श्रीमती खरे ने बताया कि मोमेंटम झारखंड को लेकर विशेष विमान की व्यवस्था की गयी है. 16 फरवरी को एयर इंडिया के दो विमान दिल्ली से रांची व रांची से दिल्ली के लिए रवाना होगी. वहीं एलायंस एयर की पांच फ्लाइट कोलकाता से रांची व रांची से कोलकाता के लिए होगी. 15 से 17 फरवरी तक यह सेवा जारी रहेगी.
2200 कमरे बुक किये गये : उद्योग निदेश ने बताया कि अतिथियों के लिए रांची में 2200 कमरे बुक किये गये हैं. 39 राजकीय अतिथि हैं. जिन्हें सरकार अपने खर्च पर रेडिसन ब्लू, होटल कैपिटोल हिल व बीएनआर में ठहरायेगी. शेष अतिथियों को सरकार रूम उपलब्ध करायेगी, पर उन्हें खर्च स्वयं वहन करना होगा. प्रतिनिधियों के साथ 350 लायजनिंग अफसर लगाये जायेंगे. जापानी प्रतिनिधि जमशेदपुर भी जायेंगे. प्रमुख अतिथियों को रांची एयरपोर्ट से सीधे खेलगांव तक हेलीकॉप्टर से भेजा जायेगा. इसके लिए दो हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement