11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर क्राइम रोकने के लिए बनेगी सुरक्षा एजेंसी : बर्णवाल

तीसरा डिजिधन मेला कल धनबाद में, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान रहेंगे रांची : सूचना-प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को कैशलेस बनाना हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है. सरकार जल्द ही नये ऑपरेटर के साथ करार कर ग्रामीण क्षेत्र को भी कैशलेस करने जा रही है. साइबर क्राइम को […]

तीसरा डिजिधन मेला कल धनबाद में, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान रहेंगे
रांची : सूचना-प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को कैशलेस बनाना हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है. सरकार जल्द ही नये ऑपरेटर के साथ करार कर ग्रामीण क्षेत्र को भी कैशलेस करने जा रही है.
साइबर क्राइम को रोकने के लिए राज्य सरकार आनेवाले समय में एक सुरक्षा एजेंसी बनायेगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी के साथ भी अपना पासवर्ड या डिटेल साझा नहीं करें. श्री बर्णवाल मंगलवार को सूचना भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि तीसरा डिजिधन मेले का आयोजन नौ फरवरी को धनबाद में किया गया है.
इस मेले के मुख्य अतिथि केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान होंगे. साथ ही लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए सौरव तिवारी, अरुणा मिश्रा और पूजा चटर्जी भी मौजूद रहेंगी. इससे पहले एक जनवरी को रांची में और 14 जनवरी को बोकारो में डिजिधन मेला का सफल आयोजन किया जा चुका है. इस बार के मेले में भी बड़ी संख्या में स्टॉल लगाये जायेंगे, जहां सभी तरह के ट्रांजेक्शन डिजिटल माध्यम से किये जायेंगे.
नेटवर्क समस्या दूर करने के लिए लगेंगे 982 टावर : श्री बर्णवाल ने बताया कि राज्य में अभी भी जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में नेटवर्क की परेशानी है, जिसे खत्म करने के लिए बीएसएनएल के साथ 54 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है, जो सुदूर क्षेत्र में 982 टावर लगायेगी. यह काम 60 दिनों के अंदर पूरा कर लिया जायेगा. महिलाओं को डिजिटल क्षेत्र में सशक्त करने के लिए 2017-18 के बजट में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की तरफ से एक अप्रैल 2017 से एक लाख सखी मंडल को स्मार्ट फोन दिया जायेगा, जिसमें भीम एप और अन्य एप पहले से इंस्टॉल होंगे.
मेगा लकी ड्रा 14 अप्रैल को : श्री बर्णवाल ने बताया कि भारत सरकार की भलकी ग्राहक योजना और डिजिधन व्यापार योजना योजनाओं का मेगा लकी ड्रॉ 14 अप्रैल को बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर रांची में किया जायेगा. मेगा लकी ड्रॉ का पहला इनाम 50 लाख, दूसरा इनाम 25 लाख और तीसरा इनाम 12 लाख रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें