13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रानीचुआं से हटिया डैम तक आज निकलेगी जन जागरण यात्रा

रांची : ऊपरी स्वर्णरेखा प्रक्षेत्र प्रदूषण मुक्ति अभियान द्वारा स्वर्णरेखा के उदगम स्थल रानी चुआं (नगड़ी) से हटिया डैम तक बुधवार को जन जागरण शहर अध्ययन यात्रा निकाली जायेगी. मंत्री सह दामोदर बचाअो आंदोलन के अध्यक्ष सरयू राय के नेतृत्व में सुबह आठ बजे से यात्रा निकलेगी. इसका आयोजन युगांतर भारती के तत्वावधान में किया […]

रांची : ऊपरी स्वर्णरेखा प्रक्षेत्र प्रदूषण मुक्ति अभियान द्वारा स्वर्णरेखा के उदगम स्थल रानी चुआं (नगड़ी) से हटिया डैम तक बुधवार को जन जागरण शहर अध्ययन यात्रा निकाली जायेगी. मंत्री सह दामोदर बचाअो आंदोलन के अध्यक्ष सरयू राय के नेतृत्व में सुबह आठ बजे से यात्रा निकलेगी.
इसका आयोजन युगांतर भारती के तत्वावधान में किया गया है. नेचर फाउंडेशन, सामाजिक संगठन, शिक्षण संस्था, मजदूर यूनियन, व्यापारिक संस्थाएं इसमें सहयोग करेंगी. यात्रा रानीचुआं से निकल कर पांडू गांव, भौरो टोली, बांध टोली, पिस्का, बालालौंग, सेंबो से हटिया डैम पहुंचेंगी.
रानीचुआं से करीब 10 किलोमीटर नीचे हटिया डैम के लिए स्वर्णरेखा नदी के जल प्रवाह को रोका गया है. ऐसे में हटिया डैम में जल की उपलब्धता घट गयी है. नदी तट पर स्थित चावल मिलों से निकलने वाली प्रदूषित जल के कारण नदी की गुणवत्ता व हटिया डैम के जल पर भी प्रभाव पड़ा है.यात्रा में अभियान के तपेश्वर केसरी, अंकुशल शरण, समीर सिंह, प्रेम मित्तल, रामानुज शेखर, भानु प्रताप सिंह आदि भाग लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें