Advertisement
टाउनशिप में 15 हजार करोड़ निवेश करेगी चीनी कंपनी
कंपनी के प्रतिनिधियों ने प्रस्तावित साइड का किया निरीक्षण रांची : चीनी कंपनी ऑटो हॉस धुर्वा में प्रस्तावित स्मार्ट सिटी टाउनशिप में करीब 15 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को स्मार्ट सिटी के लिए प्रस्तावित साइट का निरीक्षण करने के बाद निवेश की इच्छा जतायी. इसके बाद नगर विकास […]
कंपनी के प्रतिनिधियों ने प्रस्तावित साइड का किया निरीक्षण
रांची : चीनी कंपनी ऑटो हॉस धुर्वा में प्रस्तावित स्मार्ट सिटी टाउनशिप में करीब 15 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को स्मार्ट सिटी के लिए प्रस्तावित साइट का निरीक्षण करने के बाद निवेश की इच्छा जतायी.
इसके बाद नगर विकास सचिव के साथ हुई बैठक में कंपनी के चेयरमैन गुओ किंग ली ने स्मार्ट सिटी में प्रस्तावित विभिन्न योजनाओं में निवेश की इच्छा जतायी. स्मार्ट सिटी में प्रस्तावित अरबन टावर और कन्वेंशन सेंटर में कंपनी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत फंड लगायेगी.
आवासीय कॉलोनी और उसमें आधारभूत संरचना का निर्माण करने में कंपनी फंडिंग करेगी. इसके अलावा फाइव स्टार होटल और रेस्टोरेंट बनाने में भी कंपनी ने पैसा लगाने का प्रस्ताव दिया है. जमशेदपुर और धनबाद को जोड़ने के लिए प्रस्तावित कॉरिडोर गोल्डन ट्राइंगल में कंपनी पैसा लगायेगी. राज्य भर में कंपनी ने करीब 70 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव तैयार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement