17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोमेंटम झारखंड के ब्रांड एंबेसडर हैं धौनी, इन्वेस्टर समिट में मौजूद रहेंगे माही

रांची : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी मोमेंटम झारखंड की ब्रांडिंग को लेकर कार्यक्रम में खुद मौजूद रहेंगे. झारखंड सरकार की ओर से 16-17 फरवरी को राजधानी रांची में मोमेंटम झारखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया है. दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में धौनी एक दिन का समय […]

रांची : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी मोमेंटम झारखंड की ब्रांडिंग को लेकर कार्यक्रम में खुद मौजूद रहेंगे. झारखंड सरकार की ओर से 16-17 फरवरी को राजधानी रांची में मोमेंटम झारखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया है. दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में धौनी एक दिन का समय देंगे. साथ ही विभिन्न देशों से आने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों से झारखंड में निवेश का आग्रह करेंगे. हालांकि अभी तक उनका शिड्यूल तैयार नहीं हुआ है.
राज्य सरकार ने मोमेंटम झारखंड को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को ब्रांड एंबेसडर बनाया है. धौनी ने सरकार के लिए मोमेंटम झारखंड का विज्ञापन भी किया है. इसमें वे झारखंड में निवेश के लिए आग्रह करते नजर आ रहे हैं. पूरे शहर में महेंद्र सिंह धौनी का पोस्टर भी लगाया गया है. अधिकारियों के अनुसार, महेंद्र सिंह धौनी पहले ही कह चुके हैं कि अगर इस दौरान कोई दौरा नहीं हुआ, तो वे कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
नेशनल गेम्स के दौरान आये थे धौनी : महेंद्र सिंह धौनी झारखंड की ब्रांडिंग को लेकर काफी सक्रिय रहे हैं. फरवरी 2011 में राजधानी रांची में हुए 34वें नेशनल गेम्स में भी उन्होंने हिस्सा लिया था. उस वक्त महेंद्र सिंह धौनी टीम इंडिया के कप्तान थे. वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के साथ मैच खेल रहे थे. बांग्लादेश से मैच जीतने के बाद महेंद्र सिंह धौनी बीसीसीआइ से एक दिन की अनुमति लेकर नेशनल गेम्स के कार्यक्रम में हिस्सा लेने रांची आये थे.
रतन टाटा भी आयेंगे : कार्यक्रम में रतन टाटा भी शामिल होंगे. वह प्रमुख वक्ता के रूप में इसमें हिस्सा लेंगे. समिट में आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, अडाणी ग्रुप के गौतम अडाणी, जेएसपीएल के नवीन जिंदल, जेएसडब्ल्यू के सज्जन जिंदल, एस्सार ग्रुप के शशि रुइया, प्रशांत रूइया व वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल भी समिट में हिस्सा लेंगे.
अरुण जेटली करेंगे उदघाटन : कार्यक्रम का उदघाटन केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली करेंगे. इसमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, वेंकैया नायडू, पीयूष गोयल, स्मृति इरानी, जयंत सिन्हा और सुदर्शन भगत भी हिस्सा लेंगे. समापन समारोह में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण भी हिस्सा लेंगी. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों व मुख्य सचिवों को भी आमंत्रण भेजा गया है. कई देशों के राजदूत भी शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें