Advertisement
साक्षात्कार के बाद भी ट्यूटर का रिजल्ट नहीं निकाल रहा रिम्स
रांची : रिम्स प्रबंधन साक्षात्कार के बाद भी ट्यूटर का रिजल्ट प्रकाशित नहीं कर रहा है. पिछले साल अक्तूबर में विभिन्न पदों पर साक्षात्कार लिया गया था. साक्षात्कार के बाद रिम्स प्रबंधन ने योग्य उम्मीदवारों का चयन कर लिया है, लेकिन इसकी सूचना प्रकाशित नहीं की जा रही है. उम्मीदवारों का कहना है कि वह […]
रांची : रिम्स प्रबंधन साक्षात्कार के बाद भी ट्यूटर का रिजल्ट प्रकाशित नहीं कर रहा है. पिछले साल अक्तूबर में विभिन्न पदों पर साक्षात्कार लिया गया था. साक्षात्कार के बाद रिम्स प्रबंधन ने योग्य उम्मीदवारों का चयन कर लिया है, लेकिन इसकी सूचना प्रकाशित नहीं की जा रही है. उम्मीदवारों का कहना है कि वह रिम्स में सेवा देने चाहते थे, इसलिए अन्य मेडिकल कॉलेजों में चयन के बाद भी योगदान नहीं दे सके. रिम्स से ही एमडी किये हैं, इसलिए यहीं रहना चाहते हैं. इस संबंध में रिम्स निदेशक सिर्फ आश्वासन देते हैं.
उम्मीदवारों का कहना है कि कोर्ट ने इस संबंध में 13 जनवरी को फैसला सुनाया था, जिसमें कहा गया है कि सफल व पात्र उम्मीदवारों को यथाशीघ्र नियुक्त किया जाये. इसके बावजूद रिम्स प्रबंधन रिजल्ट का प्रकाशन नहीं कर रहा है. गौरतलब है कि करीब 15 साल बाद रिम्स प्रबंधन ने विभिन्न पदों पर ट्यूटर के लिए आवेदन आमंत्रित किया था.
रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है. कोर्ट के निर्णय का हम सम्मान करते हैं. कुछ तकनीकी बातें हैं, जिसका ध्यान रखना है. शीघ्र रिजल्ट प्रकाशित किया जायेगा.
डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक, रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement