11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कठौतिया कोल माइंस से उत्पादन शुरू

रांची/ मेदिनीनगर. मेदिनीनगर स्थित हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड का कठौतिया कोल माइंस में खनन का कार्य शुरू हो गया है. दो वर्ष के बाद इस कोल ब्लॉक से उत्पादन आरंभ हुआ है. वहीं केंद्र सरकार द्वारा कोल ब्लॉक की नीलामी कराये जाने के बाद झारखंड में पहला कोल ब्लॉक है, जिससे उत्पादन आरंभ हुआ. आदित्य बिड़ला […]

रांची/ मेदिनीनगर. मेदिनीनगर स्थित हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड का कठौतिया कोल माइंस में खनन का कार्य शुरू हो गया है. दो वर्ष के बाद इस कोल ब्लॉक से उत्पादन आरंभ हुआ है. वहीं केंद्र सरकार द्वारा कोल ब्लॉक की नीलामी कराये जाने के बाद झारखंड में पहला कोल ब्लॉक है, जिससे उत्पादन आरंभ हुआ. आदित्य बिड़ला ग्रुप की हिंडालको कंपनी ने नीलामी में यह कोल माइंस हासिल किया था.

कंपनी के ज्वाइंट प्रेसिडेंट माइंस बृजेश कुमार झा ने भूमि पूजन कर खनन कार्य की शुरुआत की. शुरुआत में 117 मजदूर काम कर रहे हैं. कंपनी द्वारा कहा गया है कि प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से पांच हजार से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. कंपनी के माइंस हेड श्री झा ने कहा कि कठौतिया कोल माइंस को पुनर्जीवित करने में सीएम रघुवर दास, उद्योग एवं खनन विभाग के पदाधिकारियों के साथ पलामू उपायुक्त ने सक्रिय भूमिका निभायी है.

कहा िक हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड मूल्यों पर आधारित कार्यों पर विश्वास करती है. जिस इलाके में कंपनी द्वारा कार्य किया जाता है, वहां के उत्थान व सामाजिक कार्यों के प्रति पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य किया जाता है. खदान के संचालन में स्थानीय लोगों की भावना का ख्याल रखा जायेगा. खदान की परिधि में आनेवाले गांवों में सामुदायिक सेवा के तहत सक्रियता के साथ कार्य किया जायेगा. किसी की भावना आहत न हो इस बात का पूरा ख्याल रखा जायेगा. समारोह की अध्यक्षता माइंस के एबीपी पीके सामंता व संचालन एचआर प्रबंधक प्रमोद कुल्हर ने किया. मौके पर रांची प्रमुख आरपी शर्मा, एचआर हेड शैलेंद्र विक्रम सिंह, जीके सिंह, आशीष उपाध्याय, राजेश शर्मा, विजय तिवारी, अमूल्य प्रताप सिंह, मेजर संदीप दुबे, रामाधार सिंह, रामप्रवेश सिंह, पवन सिंह, जयंत शुक्ला, सुमित, गणेश सिंह, संतोष यादव, महाराणा प्रताप सिंह, शैलेंद्र सिंह, रंधीर सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें