रातू: थाना क्षेत्र के रातू बड़ा तालाब के समीप से शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया. शव की पहचान मां आनंदमयी नगर निवासी अरुण कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना (40) के रूप में की गयी. टहलने निकले लोगों ने तालाब के समीप शव देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी. शव को थाना लाये जाने पर मृतक के भाई गुड्डू ने पहचान की.
मृतक के गले में पतला तार से कटे का निशान है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक की अन्यत्र हत्या कर शव को तालाब के पास फेंका गया है. उसकी पत्नी व दो छोटे बच्चे हैं. पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण करा कर परिजनों को सौंपा. रातू में ही उसका अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस के अनुसार हत्या में करीबी का हाथ हो सकता है. हालांकि संभावित पहलुअों पर जांच चल रही है. अपराधी जल्द पकड़े जायेंगे.
बुलेट व मोबाइल नहीं मिला : जानकारी के अनुसार अरुण सिंह ठेकेदार को मेटेरियल सप्लाई, बोरिंग व जमीन संबंधित काम करता था. गुरुवार की सुबह वह घर से अपनी बुलेट से निकला था. मृतक की बुलेट, मोबाइल फोन सहित कोई सामान नहीं मिला है. देर रात करीब साढ़े नौ बजे उसे काली मंदिर के समीप देखे जाने की बात भी कही जा रही है.