23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाक विभाग का आदेश नहीं मानते उप डाकघर

रांची : रांची के जीपीओ, डोरंडा प्रधान डाकघर और आरएमएस रांची को छाेड़ कर अन्य उप डाकघर विभाग के आदेश को नहीं मान रहे हैं. वे अपने हिसाब से समय तय करते हैं और उसी अनुसार काम करते हैं. इस कारण हर दिन लोगों को परेशानी हो रही है. कई उप डाकघरों का समय सुबह […]

रांची : रांची के जीपीओ, डोरंडा प्रधान डाकघर और आरएमएस रांची को छाेड़ कर अन्य उप डाकघर विभाग के आदेश को नहीं मान रहे हैं. वे अपने हिसाब से समय तय करते हैं और उसी अनुसार काम करते हैं. इस कारण हर दिन लोगों को परेशानी हो रही है.
कई उप डाकघरों का समय सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक है, लेकिन अधिकांश उप डाकघराें में कई काम दो बजे के बाद कराना मुश्किल हो रहा है. मंगलवार को रांची के कई उप डाकघरों का जायजा लिया गया, जिसमें डाक कर्मियों की मनमानी साफ दिखी. रांची के अधिकांश उप डाकघरों में समय, कौन सा काम कितने बजे तक होगा, पोस्टमास्टर का नाम, वरीय अधिकारी का नाम या मोबाइल नंबर तक डिस्प्ले नहीं किया गया है. इसलिए वे अपनी मरजी से समय तय कर रहे हैं. लोगों की परेशानी की सबसे बड़ी वजह यही है.
सभी कर्मियों को समय का पालन करना होगा. ऐसे उप डाकघरों की जांच करायी जायेगी, जो समय का पालन नहीं कर रहे हैं. लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई होगी.
केडी सिंह, एसएसपीओ, रांची, डाक विभाग
कोकर उप डाकघर
यहां दोपहर दो बजे के बाद रजिस्ट्री अौर स्पीड पोस्ट नहीं किया जाता है. जबकि रजिस्टर्ड पार्सल एक से डेढ़ किलो से अधिक का बुक नहीं किया जाता है. पूछने पर उप डाकघर का कर्मचारी कहता है कि इधर गाड़ी नहीं आती है. परेशानी होती है. जीपीओ से बुक कर लीजिए.
लालपुर
डाकघर के खुलने का समय सुबह नौ
बजे है. डाकघर समय पर खुला है, पर कई जरूरी काम इसलिए शुरू नहीं हो पाया है क्योंकि 9.45 बजे तक एक
महिला स्टाफ नहीं पहुंची थीं.
चुटिया
इस डाकघर में दो बजे के बाद स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड पोस्ट बुक नहीं किया जाता है. पार्सल बुकिंग के बारे में पूछने पर कर्मचारी ने कहा कि यहां पार्सल बुक होता है, आरएमएस रांची स्टेशन चले जाइए.
कांटाटोली
यहां पर ग्राहकों का कोई भी काम दो बजे के बाद नहीं किया जाता है. पूछने पर उप डाकघर के कर्मचारी ने दो टूक जवाब दिया कि ऑफिस का समय दो बजे तक ही है. इसके बाद यहां कोई काम नहीं होता है.
सिविल कोर्ट
नॉन ज्यूडिशियल स्टांप से लेकर कई काम तीन बजे के बाद नहीं किया जा रहा है. तीन बजते तक कई काउंटर बंद कर दिये जाते हैं. केवल बचत खाता का काम कराने के लिए काउंटर खुला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें