बेड़ो. छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज के केंद्रीय अध्यक्ष बलिराम साहू के नेतृत्व में प्रदेश एवं जिला कमेटी के पदधारियों ने मंगलवार को बेड़ो व लापुंग प्रखंड के दर्जनों गांवों का दौरा किया. बेड़ो के पुरियो, नारी, दिघिया, तुको, खुखरा, कैंबो व लापुंग के दौलेचा, अरमालटदाग, लालगंज, हुलसू, ढ़ाड़ी, मालगो व फतेपुर गांव जाकर समाज के लोगों से 11 फरवरी को परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम, गुमला में आयोजित वार्षिक तेली जतरा सह सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने की अपील की गयी.
समारोह में तेली समाज की गरीब व अनाथ कन्याओं का सामूहिक विवाह समाज द्वारा कराया जायेगा. समारोह का उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास, मुख्य अतिथि पंकज दामोदर दास मोदी, विशिष्ट अतिथि विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री सुदर्शन भगत, सांसद असम रामेश्वर तेली संयुक्त रूप से करेंगे.
दौरे में केंद्रीय महासचिव काशीनाथ महतो, संगठन मंत्री रमेश साहू, कोषाध्यक्ष संजय साहू, संरक्षक सुरेश साहू, प्रवक्ता छबेश्वर साहू, अरुण साहू, कृष्णा साहू सहित तेली समाज के कई लोग शामिल थे.