20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियाणा के सूरजकुंड में फहराया जायेगा सरना झंडा

रांची: झारखंड का सरना झंडा हरियाणा के सूरजकुंड में फहराया जायेगा. एक फरवरी से लगने वाले विश्व प्रसिद्ध सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले का थीम इस वर्ष झारखंड रखा गया है. झारखंड के पर्यटन और प्राचीन स्थलों की प्रतिकृति से 30 एकड़ का मेला परिसर सुसज्जित किया जा रहा है. शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में राज्य […]

रांची: झारखंड का सरना झंडा हरियाणा के सूरजकुंड में फहराया जायेगा. एक फरवरी से लगने वाले विश्व प्रसिद्ध सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले का थीम इस वर्ष झारखंड रखा गया है. झारखंड के पर्यटन और प्राचीन स्थलों की प्रतिकृति से 30 एकड़ का मेला परिसर सुसज्जित किया जा रहा है. शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में राज्य के पर्यटन सह कला संस्कृति मंत्री अमर बाउरी ने बताया कि पिछले 30 वर्षों से हर साल हरियाणा सरकार भारत पर्यटन विभाग के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प और कला संस्कृति मेला का आयोजन करती आ रही है. इस मेले में हर साल देश के एक राज्य को थीम स्टेट के लिए चुना जाता है.
इस साल सूरजकुंड मेला का थीम स्टेट झारखंड को बनाया गया है. राज्य के लिए यह ऐतिहासिक मौका है. प्रकृति के अनुपम उपहारों से परिपूर्ण झारखंड में पर्यटन की असीम संभावना है. मेला के जरिये राज्य की कला संस्कृति, रहन-सहन, खान-पान को भारत समेत दुनिया के 20 अन्य देश भी जान सकेंगे. श्री बाउरी ने कहा : सूरजकुंड मेला में राज्य की प्रसिद्ध कला सोहराय, कोहबर, डोकरा व जादोपटिया को प्रदर्शित किया जायेगा.
मेला के मुख्य द्वार से लेकर सड़क तक हर जगह झारखंड की छाप दिखेगी. सरना झंडा फहराया जायेगा. मेला के प्रवेश द्वार पर मलुटी मंदिर की स्थायी आकृति तैयार की गयी है. छऊ नृत्य और डोकरा आर्ट के अलावा इटखोरी और रजरप्पा मंदिर के थीम पर अस्थायी द्वार होंगे. आड्रे हाउस की तरह ही पर्यटक सूचना केंद्र होगा. मेला परिसर में भगवान बिरसा मुंडा की 18 फीट ऊंची प्रतिमा भी होगी. मेला आनेवाले लोग झारखंड के आदिवासियों के रहन-सहन और उनके तौर तरीकों को लाइव देख सकेंगे. पर्यटन सचिव राहुल शर्मा ने बताया कि पद्मश्री मुकुंद नायक समेत राज्य के करीब 400 कलाकार प्रस्तुति देने सूरजकुंड जा रहे हैं. राज्य के 50 हस्तशिल्प कलाकारों की टीम भी मेला में भाग ले रही है. उन्होंने बताया कि मेला का बजट 2.5 करोड़ रुपये है. मौके पर सूचना जन संपर्क विभाग के निदेशक राजीव लोचन बक्शी, खेल एवं कला संस्कृति निदेशक रणेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें