उनके नाक से खून निकलने लगा. इससे वहां से गुजर रहे छात्रों ने डॉ सिंह को उठाया अौर वहां खड़े ई-रिक्शा पर बैठाया. इसके बाद रसायनशास्त्र विभाग में बैठे शिक्षकों को सूचना दी. विभाग के डॉ संजय मिश्र, डॉ राजेश कुमार सहित अन्य शिक्षक घटनास्थल पर पहुंचे. वहां से उन्हें कार में बैठा कर सदर अस्तपाल ले जाया गया.
वहां प्रथामिक उपचार करने के बाद डॉ सिंह को रिम्स रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में उनका ब्लड प्रेशर 190/110 मापा गया. रिम्स में डॉ सिंह को सुपर स्पेशिएलिटी न्यूरो विभाग के आइसीयू में रखा गया है. डॉ सिंह को देखने कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय, महमूद आलम सहित अन्य शिक्षक भी पहुंचे. अस्पताल में डॉ सिंह के परिवार के सदस्य भी पहुंच गये थे.