11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पीकर की बैठक में तल्खी, हेमंत हो गये थे नाराज

रांची : चार विधायकों के निलंबन वापस लेने के मुद्दे पर स्पीकर दिनेश उरांव ने बैठक बुलायी थी. सदन में चर्चा के दौरान चार विधायकों के निलंबन वापस लेने पर पक्ष-विपक्ष ने नरमी दिखायी थी़ इसके बाद स्पीकर ने घोषणा की थी कि मुख्यमंत्री, संसदीय कार्यमंत्री, प्रतिपक्ष के नेता सहित विधायकों के साथ बैठक करेंगे़ […]

रांची : चार विधायकों के निलंबन वापस लेने के मुद्दे पर स्पीकर दिनेश उरांव ने बैठक बुलायी थी. सदन में चर्चा के दौरान चार विधायकों के निलंबन वापस लेने पर पक्ष-विपक्ष ने नरमी दिखायी थी़ इसके बाद स्पीकर ने घोषणा की थी कि मुख्यमंत्री, संसदीय कार्यमंत्री, प्रतिपक्ष के नेता सहित विधायकों के साथ बैठक करेंगे़ इसमेें फैसला होगा़.

दूसरी पाली में बैठक हुई़ बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास, संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय, प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन, सत्ता पक्ष के राधाकृष्ण किशोर, विपक्ष के आलमगीर आलम, प्रदीप यादव और मासस के अरूप चटर्जी शामिल हुए. स्पीकर की बैठक में माहौल गरम हो गया था. बैठक में सबने बारी-बारी से बोलना शुरू किया़ विपक्ष के विधायकों का कहना था कि निलंबित विधायकों की सुरक्षा भी वापस ले ली गयी थी़ रात 12 बजे सुरक्षा गार्ड को वापस बुलाया गया़ कार्रवाई से ऐसा लगा कि निलंबन पर विधानसभा नहीं, सरकार कार्रवाई कर रही है.

इस पर मुख्यमंत्री श्री दास का कहना था कि वे आवेदन दें, सुरक्षा बहाल कर दी जायेगी़ इसके बाद सत्ता पक्ष के राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि आवेदन सदाचार समिति को भेज दिया जाये़ मुख्यमंत्री श्री दास ने भी कहा कि सदाचार समिति को भेज दें, दो दिनों में फैसला हो जायेगा़ इस पर प्रतिपक्ष के नेता हेमंत नाराज हो गये़ उनका कहना था कि सदाचार कमेटी को क्योें भेजेंगे़ निलंबन वापस नहीं लेना था, तो आवेदन क्यों लिया गया़ यह कहते हुए श्री सोरेन ने स्पीकर के हाथ से आवेदन ले लिया़ वह उठ कर जाने लगे़ स्पीकर श्री उरांव खुद उठे और नाराज हेमंत को वापस लेकर आये़ बैठक का माहौल गरम हो रहा था कि मामले को मुख्यमंत्री श्री दास ने संभाला़ मुख्यमंत्री ने कहा : हमारा छोटा भाई नाराज हाे गया है़ मुख्यमंत्री ने प्रतिपक्ष के नेता श्री सोरेन को समझाया़ निलंबन वापस होने के लिए प्रक्रिया की बात कही़ काफी देर तक मान-मनौव्वल चलता रहा़ हेमंत सोरेन आवेदन देने के पक्ष में नहीं थे़.
बैठक में हेमंत पीछे बैठे रहे स्पीकर ने लिया आवेदन
हेमंत सोरेन पूरी बैठक में पीछे ही बैठे रहे़ सारे विधायकों ने उनसे आगे आने का आग्रह किया़ डेढ़ घंटे तक चली बैठक में मान-मनौव्वल हुआ़ लेकिन हेमंत आगे बैठने नहीं गये़ वह आवेदन दोबारा देने के लिए तैयार नहीं थे़ स्पीकर खुद उनके पास गये और आवेदन लिया़ सहमति बनी कि शनिवार को निलंबन वापस हो जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें