खूंटी: खूंटी शहरी क्षेत्र के मार्टिन बंगला मुहल्ले में 23 फरवरी की शाम अपराधियों ने मुरहू के जीवरी निवासी सिकंदर मानकी (23) की गला रेत कर हत्या कर दी. घटना करीब सात बजे की है. बताया गया कि चार-पांच की संख्या में अपराधी मार्टिन बंगला स्थित सिकंदर मानकी के घर पर पहुंचे. यहां वह किराये के एक मकान में बहन व भांजा के साथ रहता था.
अपराधियों ने आवाज देकर उसे बुलाया. परिचित होने के भ्रम में सिकंदर जैसे ही घर से बाहर निकला, अपराधियों ने उसे हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया और समीप के चर्च के पिछवाड़े ले गये. वहां गला रेत कर उसकी हत्या कर फरार हो गये. परिजनों ने रात में उसकी खोज की, पर पता नहीं चला. 24 फरवरी की सुबह ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस को शक है कि मामला आपसी रंजिश का हो सकता है. सिकंदर ने हाल ही मे खूंटी के बिरसा कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है.
मुरहू में युवक की हत्या
मुरहू के उलीडीह गांव के समीप सड़क के किनारे एक अज्ञात युवक (20) की अपराधियों ने तेज धार हथियार से हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, घटना दो दिन पूर्व की लगती है. 24 फरवरी को पुलिस को शव के पड़े होने की सूचना मिली.
सूचना पर थाना के सहायक अवर निरीक्षक फिलीप कुजूर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को झाड़ी से बरामद किया. युवक के सीने, गला व पैर में धारदार हथियार से माने जाने के निशान हैं. पुलिस इसे भी रंजिश से जुड़ा मामला बता रही है.