20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 विधायकों ने नियम विरुद्ध लिया लाभ, निजी यात्रा को बैठक बता ले लिया हाॅल्टिंग अलाउंस

रांची: राज्य के 11 विधायकों ने अपनी निजी यात्राओं के दौरान भी हाॅल्टिंग अलाउंस लिये. नियम विरुद्ध यह सुविधा लेनेवालों में पक्ष -विपक्ष के कुछ विधायक और एक वर्तमान मंत्री भी शामिल हैं. प्रधान महालेखाकार(पीएजी) ने विधानसभा सचिवालय की ऑडिट के बाद सरकार को भेजी गयी रिपोर्ट में इसका उल्लेख किया है. रिपोर्ट में कहा […]

रांची: राज्य के 11 विधायकों ने अपनी निजी यात्राओं के दौरान भी हाॅल्टिंग अलाउंस लिये. नियम विरुद्ध यह सुविधा लेनेवालों में पक्ष -विपक्ष के कुछ विधायक और एक वर्तमान मंत्री भी शामिल हैं. प्रधान महालेखाकार(पीएजी) ने विधानसभा सचिवालय की ऑडिट के बाद सरकार को भेजी गयी रिपोर्ट में इसका उल्लेख किया है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि विधायकों के लिए लागू वेतन भत्ता नियमावली के आलोक में 41 विधायकों(पूर्व, वर्तमान) के यात्रा और भत्ता के दस्तावेज की जांच की गयी. इसमें यह पाया गया कि 11 विधायकों ने नियम विरुद्ध हाॅल्टिंग अलाउंस लिये हैं. इन 11 विधायकों को अपनी निजी यात्राओं के दौरान हवाई जहाज के किराया मद में 5.92 लाख, पेट्रोल-डीजल मद में 2.55 लाख और हाॅल्टिंग अलाउंस के रूप में 0.11 लाख रुपये का भुगतान किया गया है.

हाल्टिंग अलाउंस का क्या है प्रावधान : नियमानुसार राज्य के विधायकों को विधानसभा की बैठकों में शामिल होने पर प्रति दिन 1000 रुपये की दर से हाल्टिंग अलाउंस देने का प्रावधान है. इसके अलावा विधानसभा की समितियों, उप समितियों और अध्ययन यात्रा के दौरान भी उन्हें हाल्टिंग अलाउंस देने का प्रावधान है. माननीय विधायकों द्वारा उपरोक्त कार्यों के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र से यात्रा शुरू करने और वापस अपने क्षेत्र में पहुंचने तक प्रतिदिन के हिसाब से हाल्टिंग अलाउंस देने का प्रावधान है. इस अवधि में उन्हें अन्य कोई भत्ता नहीं मिलेगा. जिन विधायकों ने अपने कार्यकाल में निजी यात्रा के दौरान भी तेल, हवाई टिकट और हाल्टिंग अलाउंस लिया है, उनमें भाजपा, जेवीएम, भाकपा, कांग्रेस, मासस और राजद के विधायक शामिल हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि ऑडिट के दौरान ऑडिट टीम द्वारा इस मामले में आपत्ति किये जाने पर विधानसभा के प्रभारी सचिव ने अपना पक्ष रखा. उन्होंने अपने जवाब में कहा कि विधानसभा सत्र, समिति, उपसमिति की बैठकों के अलावा अध्ययन यात्रा के दौरान रेल कूपन का समायोजन नहीं किया जाता है. पर उनके इस जवाब को अस्वीकार कर दिया गया, क्योंकि रेकार्ड में इन परिस्थितियों में भी भुगतान पाया गया है.

निजी यात्रा में हाल्टिंग लेने का ब्योरा

नाम कब लिया

प्रदीप यादव 2014 में रांची से पुणे यात्रा के दौरान

जनार्दन पासवान 2013-14 में रांची से दिल्ली यात्रा के दौरान

मेनका सरदार 2013 में रांची कोलकाता यात्रा के दौरान

रामचंद्र बैठा 2014 में रांची,दिल्ली, कोलकाता यात्रा के दौरान

अरुप चटर्जी 2014 में रांची, मुंबई, गोवा यात्रा के दौरान

निजामुद्दीन अंसारी 2012-13 में रांची दिल्ली यात्रा के दौरान

अनंत प्रताप देव 2013-14 में रांची, दिल्ली, कोलकाता,बनारस यात्रा के दौरान

विनोद कुमार 2013 में रांची से मुंबई यात्रा के दौरान

विमला प्रधान 2014 में रांची दिल्ली यात्रा के दौरान

सीपी सिंह 2014 में रांची दिल्ली यात्रा के दौरान

इन वर्तमान-पूर्व िवधायकों ने उठाया लाभ : प्रदीप यादव, जनार्दन पासवान, मेनका सरदार, रामचंद्र बैठा, अरुप चटर्जी, निजामुद्दीन अंसारी, अनंत प्रताप देव, विनोद कुमार, विमला प्रधान, सीपी सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें