Advertisement
एसडीओ जेएनके सिंह के तबादले पर रोक, दिन में लिया पदभार, शाम में ही बदल गया तबादला आदेश
रांची: राजधानी में 54 पुलिसकर्मियों पर बिजली चोरी की एफआइआर करनेवाले वितरण निगम के एसडीओ जेएनके सिंह के तबादले पर रोक लगा दी गयी है. यह रोक तबादला आदेश जारी करने के एक दिन बाद गुरुवार को लगायी गयी है. खास बात यह रही कि गुरुवार को ही जेएनके सिंह ने अपने नवपदस्थापन स्थल रातू […]
रांची: राजधानी में 54 पुलिसकर्मियों पर बिजली चोरी की एफआइआर करनेवाले वितरण निगम के एसडीओ जेएनके सिंह के तबादले पर रोक लगा दी गयी है. यह रोक तबादला आदेश जारी करने के एक दिन बाद गुरुवार को लगायी गयी है.
खास बात यह रही कि गुरुवार को ही जेएनके सिंह ने अपने नवपदस्थापन स्थल रातू रोड में एसडीओ का प्रभार ग्रहण किया था. दिन भर उन्होंने रातू रोड एसडीओ के रूप में काम किया. शाम को विभाग द्वारा उनका तबादला स्थगित कर दिया गया. हालांकि, रातू रोड में पूर्व पदस्थापित एसडीओ एके बक्शी के तबादले के संबंध में विभाग ने कोई आदेश जारी नहीं किया है. श्री बक्शी टाटीसिल्वे में एसडीओ बनाये गये हैं. मालूम हो कि 18 जनवरी को बिजली वितरण निगम के 10 एसडीओ का तबादला आदेश निकाला गया था.
दो साल में पांच बार हुआ है तबादला : जेएनके सिंह झारखंड बिजली वितरण निगम के चर्चित अभियंता रहे हैं. कभी अफसरों, तो कभी पुलिसकर्मियों पर बिजली चोरी का एफआइआर करने की वजह से वह विवादों से घिरे रहे हैं. पिछले दो सालों में पांच बार उनका तबादला किया गया है. रांची में 54 पुलिसकर्मियों पर बिजली चोरी का एफआइआर करने के बाद वर्ष अक्तूबर 2015 में उनका तबादला लोहरदगा किया गया था. केवल एक माह में ही उनको लोहरदगा से हटा दिया गया. फिर जून 2016 में उनको गुमला में पदस्थापित किया गया. छह महीने बाद फिर से उनका पदस्थापन रांची में कर दिया गया. अब रांची में पदभार ग्रहण करने वाले दिन ही उनका तबादला स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement