रांची : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) में पूछे गये दो प्रश्न के लिए सभी उम्मीदवारों को अंक दिया जायेगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने टेट की फाइनल उत्तर कुंजी तैयार कर ली है. 20 नवंबर को हुई परीक्षा में पूछा गया था कि किस वर्ष असहयोग आंदोलन शुरू हुआ. इसके जवाब के रूप में चार विकल्प दिये गये थे, जो गलत थे.
जैक की ओर से जारी उत्तर में बताया गया कि असहयोग आंदोलन 1948 में शुरू हुआ था. इसी तरह एक अन्य सवाल पूछा गया था कि इनमें से कौन सा खनिज झारखंड में नहीं पाया जाता. इसके विकल्प के रूप में दिये गये चारों विकल्प गलत थे. विकल्प के रूप में अभ्रक, तांबा, सोना अौर चूना पत्थर दिये गये थे, जो झारखंड में पाये जाते हैं.
परीक्षा के बाद जैक की ओर से उत्तर जारी किया गया था. इस पर अभ्यर्थियों ने आपत्ति दर्ज करायी थी. इसके बाद जैक ने विषय विशेषज्ञों की टीम गठित की गयी. विषय विशेषज्ञों की परामर्श के बाद यह तय किया गया है कि इन दोनों प्रश्न के अंक सभी अभ्यर्थियों को दिये जायेंगे.